कितना खतरनाक है AI? ChatGPT मेकर कंपनी के पूर्व कर्मचारी ने लिखा Open Letter, खतरों का किया खुलासा

ChatGPT मेकर कंपनी OpenAI के पूर्व कर्मचारी ने एक ओपेन लेटर लिखा. इस लेटर में उन्होंने AI के खतरों के बारे में बताया है. यह नौकरी से लेकर किन-किन सेक्टर को नुकसान पहुंचा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने मॉनिटरिंग को लेकर भी कहा और कैसे इसे सुरक्षित बनाया जा सकता है, उसके बारे में भी बताया. पूर्व कर्मचारी ने AI के कुछ फायदे भी गिनाए हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
AI की वजह से नौकरियों पर खतरा. AI की वजह से नौकरियों पर खतरा.

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 02 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

AI की टॉप कंपनियों की बात करेंगे तो उसमें OpenAI का नाम जरूर आएगा. इस कंपनी ने ही ChatGPT को तैयार किया है, जो काफी चर्चित एडवांस आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस सिस्टम है. अब OpenAI के पूर्व कर्मचारी ने एक ओपेन लेटर लिखा है, जिसमें जेनरेटिव AI के खतरे के बारे में बताया है. 

उन्होंने जहां AI के बेनेफिट्स के बारे में बताया, वहीं इसके गंभीर खतरों को भी गिनाया. पहले बात फायदों की करते हैं. AI की मदद से कई बेहतरीन फायदे देखने को मिल सकते हैं, जिसकी मदद से मेडिकल सेक्टर में अभूतपूर्व फायदा मिलेगा. इसके अलावा टेक्नोलॉजी को स्मार्ट करने में भी इससे फायदा होगा. 

Advertisement

AI की वजह से हो सकते हैं कई नुकसान

अब इसके कुछ गंभीर खतरों के बारे में बात कर लेते हैं. उन्होंने बताया कि बहुत से कर्मचारी आने वाले दिनों में AI के विस्तार को लेकर चिंतित हैं. यह सामाजिक असमानताएं बढ़ाएगा, फेक न्यूज को बढ़ावा दे सकता है. साथ ही जहां हमने AI पर कंट्रोल छोड़ा, तो यह काफी खतरनाक साबित हो सकता है. यह इंसानों के लिए बड़ा खतरा भी साबित हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: क्या है नया AI चैट बॉट हनूमान, जानें ChatGPT से कैसे अलग है ये App?

कहा, अधिकतर लोग AI के खतरे को जानते हैं 

उन्होंने लिखा कि दुनियाभर में मौजूद AI कंपनी, एक्सपर्ट और सरकार इस खतरे के बारे में जानते हैं. पूर्व कर्मचारी ने अपने लेटर में एक एक बड़ी प्रोब्लम को भी हाई लाइट किया है, जिसमें बताया कि सरकार के पास अभी AI की निगरानी करने के लिए कोई सिस्टम नहीं है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: ElectionResults के बीच ठप हो गया ChatGPT, घंटे भर से यूजर्स कर रहे शिकायत

ऐसे तैयार कर सकते हैं सेफ AI 

पूर्व कर्मचारी के ओपेन लेटर में कहा कि AI कंपनियों को सरकार और साइंटिस्ट के साथ मिलकर काम करना चाहिए, ताकि इसे सुरक्षित तरीके से तैयार किया जा सके. ऐसे में AI के द्वारा तैयार होने वाले खतरों को कम किया जा सकता है. ChatGPT, Gemini समेत कई जेनरेटिव AI मौजूद हैं, जो यूजर्स को उनके काम में मदद कर रहे हैं. हालांकि यह इतनी तेजी से इंसानी काम को सीख रहे हैं, जिससे कई एक्सपर्ट ने चिंता जाहिर की है कि क्या आने वाले दिनों में ये इंसानी नौकरियों पर बड़ा खतरा नहीं बनेंगे?

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement