आ गया AI टीचर? Extra Intelligence हुआ लॉन्च, एजुकेशन सिस्टम में ऐसे मिलेगा फायदा

Extramarks Education नाम की कंपनी ने एजुकेशन सेक्टर में न्यू Extra Intelligence नाम की सर्विस को लॉन्च किया है, जो एक AI बेस्ड सर्विस है. यह टीजर्स के लिए काफी यूजफुल साबित होंगी. ये ना सिर्फ टीचर्स के पढ़ाने के तरीके में सुधार करेगी बल्कि उनको असेसमेंट में भी मदद कराएगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
Extramarks ने लॉन्च किया Extra Intelligence. (Photo: AI Image) Extramarks ने लॉन्च किया Extra Intelligence. (Photo: AI Image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 04 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

एजुकेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर की कंपनी Extramarks Education ने न्यू AI बेस्ड सिस्टम को लॉन्च कर दिया है. इस न्यू AI सिस्टम का नाम Extra Intelligence है. कंपनी का दावा है कि यह AI सिस्टम एजुकेशन सेक्टर के भविष्य में बड़ा बदलाव ला सकता है. 

इस एडवांस्ड AI Suit का यूज स्कूलों में पढ़ाने, छात्रों का एवेल्यूशन करने और पढ़ाई में छात्रों की मदद करने के लिए तैयार किया गया है. साथ ही कंपनी ने बताया है कि Extra Intelligence सिर्फ डिजिटल एजुकेशन तक सीमित नहीं है. यह एक स्मार्ट, रिस्पोंसिबल और एक खास लर्निंग सिस्टम है. 

Advertisement

Teacher Assistant से यूजर्स को मिलेगा फायदा 

Teacher Assistant की मदद से टीचर्स अपने पढ़ाने के तरीकों के अनुसार Digital Lessons को कस्टमाइज कर सकते हैं. टीचर्स इसमें रियल-लाइफ उदाहरण, एनिमेशन, और इंटरऐक्टिव कंटेंट को शामिल कर सकते हैं. साथ ही टीचर्स इसकी मदद से तुरंत ग्रुप एक्टिविटीज बना सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: ChatGPT से लोगों की बातचीत Google पर लीक, एक फीचर की वजह से हुआ ऐसा

AI बेस्ड असेसमेमेंट टूल्स सिस्टम 

इस सिस्टम के तहत टीचर्स पारंपरिक पेन-पेपर पर टेस्ट ले सकते हैं. इसके बाद इन टेस्ट पेपर्स की जांच पूरी तरह से AI द्वारा की जा सकती है. ऐसे में असेसमेंट में लगने वाला समय बहुत ही कम हो जाता है. 

लाइव क्लासेस में AI इंटरेक्शन ट्रैकिंग सर्विस 

Extra Intelligence की लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने बताया है कि अब रियल टाइम ट्रैकिंग की भी सुविधा मिलेगी. इससे ट्रैक किया जा सकेगा कि स्टूडेंट कितने इन्वॉल्व हो रहे हैं. वे कितने एक्टिव हैं और क्या सवाल कर रहे हैं. ऐसे में एजुकेटर्स को यह जानकारी मिलती है कि उन्हें कब और कैसे अपने पढ़ाने के तरीके में बदलाव लाना है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: ChatGPT मेकर की वॉर्निंग, आपकी पर्सनल बातें कंपनी सबूत के तौर पर कर सकती है पेश

मिलेगा AI Co-Pilot का सपोर्ट 

इस सिस्टम के तहत एक 24 घंटे के लिए AI Assistant की सुविधा है. यह स्टूडेंट को घर पर पढ़ाई करने में मदद कर सकता है. अगर स्टूडेंट को किसी सब्जेक्ट में प्रॉब्लम होती है. तो AI की मदद से तुरंत रिप्लाई मिलता है, जिससे आप स्टेप बाई स्टेप उस प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकता है.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement