स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए नए-नए जाल बिछाते रहते हैं. आपने कई तरह के स्कैम के बारे में सुना होगा, जिसका शिकार डिजिटल वर्ल्ड को लोग लगातार हो रहे हैं. पार्सल से लेकर बिजली बिल तक के नाम पर स्कैमर्स लोगों को ठग रहे हैं. ऐसा ही एक स्कैम Electricity Bill KYC Scam है, जिसमें कई लोग फंस चुके हैं.
इस तरह के बढ़ते फ्रॉड्स को रोकने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) ने 392 मोबाइल फोन्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया है. इन हैंडसेट का इस्तेमाल Electricity KYC Update Scam में हुआ है.
इस तरह के स्कैम में फ्रॉड्स आम लोगों को SMS या WhatsApp मैसेज के जरिए संपर्क करते हैं. इस तरह के मैसेज में यूजर्स को अपना KYC अपडेट करने के लिए कहा जाता है, जिससे उनका कनेक्शन काटा नहीं जाए. इन मैसेज में लिंक्स होते हैं या फिर फ्रॉड्स यूजर की डिटेल्स मांगते हैं. इन डिटेल्स का इस्तेमाल ठगी के लिए किया जाता है.
यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर विज्ञापन, सस्ते iPhone का लालच और ठगी... MP साइबर क्राइम ने 5 ठगों को पकड़ा
आसान शब्दों में कहें, तो इस तरह के स्कैम में फ्रॉड्स ऐसा माहौल बनाते हैं, जिससे यूजर्स को लगता है कि अगर उन्होंने तुरंत ही KYC अपडेट नहीं किया, तो उनका कनेक्शन कट जाएगा. असुविधा के बचने के चक्कर में कंज्यूमर्स ठगों के जाल में फंस जाते हैं.
DoT ने ये कार्रवाई Chakshu पोर्टल पर मिल रही शिकायतों के बाद की है. लोगों को फ्रॉड की शिकायत के लिए सरकार ने Chakshu पोर्टल को लॉन्च किया है. चक्षु पोर्टल पर मिल रही शिकायतों के बाद DoT ने AI बेस्ड एनालिसिस के आधार पर फ्रॉड एक्टिविटी वाले एक नेटवर्क का पता लगाया.
यह भी पढ़ें: साइबर ठग लोगों को सबसे ज्यादा यूं बना रहे हैं शिकार
इस एनालिसिस में 392 मोबाइल हैंडसेट और 31740 से ज्यादा मोबाइल नंबर्स को स्कैम्स में शामिल पाया गया. इसके बाद DoT ने टेलीकॉम कंपनियों इन नंबर्स और हैंडसेट को ब्लॉक करने का आदेश दिया.
aajtak.in