76 साल के शख्स को इनवेस्टमेंट फ्रॉड के नाम पर लूटा है. इसमें विक्टिम को एक महीने में 100 प्रतिशत प्रोफिट रिटर्न का वादा किया था.साइबर ठगो ने विक्टिम को बड़े-बड़े सपने दिखाकर झांसे में लिया. आरोपी ने कहा कि वह 3.81 करोड़ रुपये के बदले 12 करोड़ रुपये कर देगा.