कपड़े को हाथ से रगड़ने का झंझट खत्म! बाल्टी करेगी वॉशिंग मशीन का काम, सस्ते में उपलब्ध है ये डिवाइस

बैचलर रहने वाले लोगों के लिए Bucket Washing Machine काफी काम आएगा. इसकी खास बात है कि ये पोर्टेबल है और इसकी कीमत भी काफी कम है.

Advertisement
Blaziken Washing machine (Photo: Amazon) Blaziken Washing machine (Photo: Amazon)

सुधांशु शुभम

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST
  • ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह उपलबध
  • ये डिवाइस पोर्टेबल वॉशिंग मशीन की तरह करेगा काम

Washing Machine से काफी आसानी से कपड़े साफ किए जा सकते हैं. इससे आपको कपड़े को हाथ से रगड़ना नहीं पड़ता है. लेकिन, अकेले रह रहे लोग नई Washing Machine नहीं खरीदना चाहते हैं. इसकी वजह है वो बार-बार घर को शिफ्ट करते रहते हैं और वॉशिंग मशीन पर ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं. 

घर की शिफ्टिंग में Washing Machine को बार-बार एक जगह से दूसरी जगह ले जाना काफी मुश्किल वाला काम होता है. लेकिन, इस समस्या का भी समाधान है. अगर आप कम पैसे में एक पोर्टेबल वॉशिंग मशीन लेना चाहते हैं तो आप Bucket Washing Machine को खरीद सकते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- आपको जगाकर खुद भाग जाएगी ये Alarm Clock, ज्यादा नहीं है कीमत, यहां मिल रहा है ऑफर

बकेट वॉशिंग मशीन काफी सस्ते में उपलब्ध होते हैं और इसमें आसानी से 1 से 2 लोगों के कपड़े को धोया जा सकता है. यहां पर आपको ऐसे ही कुछ Bucket Washing Machine के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं. 

Blaziken Portable Folding Washing Machine

इस पोर्टेबल फोल्डिंग वॉशिंग मशीन को आप ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन से खरीद सकते हैं. कंपनी का दावा है कि इसमें 2 किलो तक के कपड़े को आसानी से धोया जा सकता है. इसे आप यात्रा के दौरान भी अपने साथ लेकर जा सकते हैं. 

ElectroSky Portable Bucket Washing Machine 

इस वॉशिंग मशीन को लगभग 2500 रुपये में ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. इसे यूज करना काफी आसान है. कंपनी के अनुसार, इसके लिए आपको सबसे पहले बाल्टी में मशीन के मिनिमम मार्क तक पानी भर कर उसमें कपड़े डालने हैं. फिर उसमें डिटर्जेंट पाउडर मिलाना है. 

Advertisement

इसके बाद मशीन को बाल्टी में रख कर क्लैम्प को लॉक कर देना है. इसके बाद बाल्टी में कपड़े डाल दें. आपको ये ध्यान रखना होगा कि बाल्टी में कपड़े का ओवरलोड ना हो. फिर आप मशीन को स्टार्ट करके कपड़े साफ कर सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement