Boult Audio के नए ईयरबड्स IPX5 रेटिंग और Bluetooth 5.1 के साथ लॉन्च, कीमत 2,000 रुपये से कम

Boult Audio AirBass ENCore X Earbuds को लॉन्च कर दिया गया है. इसकी कीमत 2,000 रुपये से कम रखी गई है. इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं.

Advertisement
Boult Audio AirBass ENCore X Boult Audio AirBass ENCore X

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST
  • Boult Audio का नया प्रोडक्ट है NCore X Earbuds
  • इसकी कीमत 2,000 से कम

Boult Audio ने अपने नए वायरलेस ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसका नाम Boult Audio ENCore X TWS रखा है. इस डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.1, टच कंट्रोल्स, IPX 5 रेटिंग और एक क्वाड माइक सेटअप दिया गया है. 

Boult Audio AirBass ENCore X ईयरबड्स की कीमत

Boult Audio AirBass ENCore X ईयरबड्स को ब्लैक और व्हाइट दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इस ऑडियो प्रोडक्ट की कीमत 1,799 रुपये रखी गई है. इसे ई-कॉमर्स साइट Amazon और Boult Audio की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं ये LG के नए ईयरबड्स, कीमत ज्यादा होने की वजह से क्या होगा फ्लॉप?

इस प्राइस रेंज में AirBass ENCore X का मुकाबला OPPO Enco Buds, boAt Airdopes 181, Noise Air Buds+ और Realme Buds Q2 के साथ होगा. 

Boult Audio AirBass ENCore X के फीचर्स 

Boult Audio AirBass ENCore X में Bluetooth 5.1 फास्टर कनेक्टिविटी के लिए दिया गया है. इसमें वाइड रेंज का भी सपोर्ट दिया गया है. कंपनी ने Boult Audio AirBass ENCore X के ड्राइवर डिटेल्स के बारे में जानकारी नहीं दी है. 

लेकिन, हम मानकर चल सकते हैं कि इसमें कम से कम से 10mm का ड्राइवर सपोर्ट देखने को मिलेगा. इसके अलावा इस डिवाइस में क्वाड माइक सेटअप दिया गया है. इसे एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (ENC) का सपोर्ट भी दिया गया है. इससे कॉल पर बैकग्राउंड नॉइज को सप्रेस किया जा सकता है. 

Advertisement

Boult Audio AirBass ENCore X  में Google Assistant और Siri वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 30 घंटे तक चलती है. कंपनी ने कहा है कि सिंगल चार्ज पर ये 6 घंटे तक चलती है और क्विक 10 मिनट के चार्ज पर इसकी बैटरी 100 मिनट तक चलती है. यूजर्स Boult Audio AirBass ENCore X को Type-C पोर्ट के जरिए चार्ज कर सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement