Apple Event: ऐपल ने लॉन्च किए नए AirPods 3, HomePod Mini के नए वेरिएंट्स भी लॉन्च

Apple ने आज के इवेंट में कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया. इस इवेंट में नए AirPods को भी लॉन्च किया गया.

Advertisement
Airpods 3 Airpods 3

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST
  • Apple इवेंट में नए AirPods को भी लॉन्च किया गया
  • AirPods 3 की कीमत 179 डॉलर रखी गई है
  • इसे आज से ही ऑर्डर किया जा सकता है

Apple ने आज के इवेंट में कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया. इस इवेंट में नए AirPods को भी लॉन्च किया गया. ये AirPods Spatial Audio के बेनिफिट्स के साथ आते हैं. ये 3D-जैसे ऑडियो एक्सपीरिएंस यूजर्स को देते हैं. ये नए AirPods का डिजाइन AirPods Pro से काफी ज्यादा मिलता है. 

म्यूजिक और फोन कॉल कंट्रोल करने के लिए एक फोर्स सेंसर का यूज किया गया है. पावरफुल बेस और क्रिस्टल क्लियर हाई के लिए लो-डिस्ट्रोटेशन ड्राइवर का यूज किया गया है. 

Advertisement

इसका contoured डिजाइन बेहतर साउंड ऑफर करने के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है. इसके अलावा इसमें एडेप्टिव EQ भी दिया गया है. इसकी बैटरी लाइफ को लेकर कंपनी ने दावा किया है ये 6 घंटे तक चलेगी. चार्जिंग केस के साथ AirPods 30 घंटे तक की बैटरी बैकअप दे सकते हैं. 

AirPods 3 की कीमत 179 डॉलर रखी गई है. इसे आज से ही ऑर्डर किया जा सकता है. इसकी डिलीवरी अगले वीक से शुरू होगी. 

ऐपल म्यूजिक के तहत कंपनी ने ऐपल म्यूजिक वॉयस सब्सक्रिप्शन सर्विस का ऐलान किया है. इसके तहत Siri के जरिए ऐपल म्यूजिक को इंजॉय कर सकते हैं. इसके अलावा HomePod mini को तीन नए कलर येलो, ऑरेंज और ब्लू में पेश किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement