OnePlus का ये स्मार्टफोन बम की तरह फटा! यूजर ने कहा, जान भी जा सकती थी

अब OnePlus Nord CE के फटने का आरोप यूजर ने लगाया है. यूजर का दावा है उसने OnePlus Nord CE स्मार्टफोन 6 महीने पहले ही खरीदा था.

Advertisement
OnePlus Nord CE Blast OnePlus Nord CE Blast

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST
  • यूजर ने 6 महीने पहले ही लिया था फोन
  • ब्लास्ट होने की खबर आती रही है

एक बार फिर OnePlus का फोन फटने का मामला सामने आया है. इस बार OnePlus Nord 2 नहीं बल्कि OnePlus Nord CE के फटने का आरोप यूजर ने लगाया है. इसको लेकर यूजर ने फोटो भी शेयर किया है. 

यूजर ने इन फोटो को Linkedin और ट्विटर पर शेयर किया है. हालांकि, पोस्ट को खबर लिखे जाने के समय डिलीट किया जा चुका था. OnePlus Nord CE को लेकर यूजर ने बताया कि जैसे उसने जेब से फोन निकाला वो ब्लास्ट हो गया. 

Advertisement

यूजर ने ये भी दावा किया कि कंपनी ने उसे हैंडसेट रिप्लेस करके नया फोन देने का ऑफर दिया है. ट्विटर यूजर Dushyant Goswami ने ट्विटर पर बताया कि उन्होंने 6 महीने पहले OnePlus Nord CE खरीदा था. 

यूजर ने कहा उनके पास काफी पॉपुलर ब्रांड OnePlus का फोन था जो बेस्ट क्वालिटी देने का वादा करते हैं. उनका फोन केवल 6 महीने ही पुराना था. ये ना केवल बुरा है बल्कि घातक भी है. क्या दुर्घटना होने पर ब्रांड जिम्मेदारी लेगा?

दूसरे ट्वीट में Dushyant Goswami  ने दावा किया कंपनी ने उन्हें एक नया यूनिट ऑफर किया. सभी के सपोर्ट के लिए धन्यवाद. टीम ने वादा किया है कि वो नया यूनिट मंगलवार तक भेज देंगे. हालांकि, इस पोस्ट अब डिलीट किया जा चुका है. 

अगर यूजर का दावा सही है तो ये पहली बार होगा जब OnePlus ब्लास्ट हुए फोन के बदले नया फोन दे रहा है. OnePlus ने इसको लेकर फिलहाल कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement