Anant Radhika Wedding: QR code से मिली VIP गेस्ट को एंट्री, ऐसे करता है काम

Anant Radhika Wedding: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी संपन्न हो चुकी है, जो शुक्रवार को हुई. इसके बाद रविवार को मुंबई के BKC में मंगल उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जो असल में एक रिस्पेशन था. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे. गेस्ट को एंट्री के लिए Quick Response Code (QR Code) का इस्तेमाल करना पड़ा, जो प्रोग्राम शुरू होने से पहले शेयर किए थे.

Advertisement
Anant Radhika की शादी में पहुंचे कई VIP गेस्ट. QR Code से मिली एंट्री. Anant Radhika की शादी में पहुंचे कई VIP गेस्ट. QR Code से मिली एंट्री.

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 15 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

Anant Radhika Wedding: भारत के बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट के साथ संपन्न हो चुकी है. यह शादी शुक्रवार को हुई और रविवार को 'मंगल उत्सव' का आयोजन किया गया, जो असल में  रिस्पेशन का प्रोग्राम था. यह कार्यक्रम मुंबई स्थित BKC में हुआ. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे. 

गेस्ट को एंट्री के लिए Quick Response Code (QR Code) का इस्तेमाल करना पड़ा, जो प्रोग्राम शुरू होने से पहले शेयर किया था. इस कोड को करीब 5-6 घंटे पहले ही शेयर किया था.  यह QR Code पर्सनल मोबाइल नंबर और ईमेल पर पर शेयर किया गया था. इसके अलावा VIP गेस्ट के हाथ की कलाई में अलग-अलग कलर का बैंड भी नजर आया. 

Advertisement

कलर बैंड से अलग-अलग जोन में मिल सकती थी एंट्री 

इस कलर बैंड की मदद से VIP गेस्ट अलग-अलग जोन में एंट्री कर सकते थे. सुरक्षा को देखते हुए हर व्यक्ति को सभी जगह जाने की परमिशन नहीं थी, लेकिन कुछ चुनिंदा लोग थे, जो हर जगह एंट्री कर सकते थे. 

कई VIP, सेलिब्रिटी और बिजनेसमैन पहुंचे 

अनंत अंबानी और राधिका अंबानी की शादी में ना सिर्फ भारत के VIP और चर्चित लोग पहुंचे, बल्कि इस शादी समारोह में कई विदेशी मेहमान और बड़े-बड़े बिजनेसमैन में भी शामिल हुए. ऐसे इस शादी में ढेरों की संख्या में गेस्ट और स्टाफ मौजूद था. 

यह भी पढ़ें: Xiaomi ने एक बार फिर Apple को किया कॉपी, भारत में ला रहा नया स्मार्टफोन, जानिए क्या होगा खास

तैयार किया गया था स्पेशल इनवाइट बॉक्स 

अनंत और राधिका की शादी और रिस्पेशन के लिए इनवाइट शेयर किए गए थे. गेस्ट को एक बड़ा लाल कलर का बॉक्स सेंड किया था, जिसमें मिनी सिल्वर टेंपल था, जिसमें अलग-अलग हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां थीं. इसमें भगवान गणेश, राधा-कृष्णा और माता दुर्गा की मूर्ती थीं. 

Advertisement

इनवाइट में दिए गए अलग-अलग कार्ड 

इनवाइट में अलग-अलग कार्ड थे, जो शादी के अलग-अलग फंक्शन के लिए तैयार किए गए थे. शादी समारोह में एंट्री करते ही गेट पर एक प्राचीन मंदिर को बनाया था. यहां AR शब्द का इस्तेमाल किया गया था, जो अनंत और राधिका के नाम का पहला शब्द है. 

सबसे सिंपल इनवाइट कार्ड 

इस शादी का सबसे सिंपल इनवाइट लैपटॉप साइज का बॉक्स था, जिसपर तीन भवगान की मूर्तियां उकेरी गई थीं और निमंत्रण पत्र था. गेस्ट को अपने आने की डिटेल्स को कंफर्म करनी थी. इसके लिए वे ईमेल या फिर गूगल फॉर्म का सहारा ले सकते थे. एक बार कंफर्मेशन मिलने के बाद यूर्स को मैसेज मिलता है.

यह भी पढ़ें: अपने ही मार्केट में क्यों पिट गईं भारतीय स्मार्टफोन कंपनियां? Lava के प्रेसिडेंट सुनील रैना ने बताई वजह

QR Code से हुई शादी और अन्य प्रोग्राम में एंट्री 

शादी और अन्य प्रोग्राम में एंट्री QR Code के जरिए हुई. और ये कोड प्रोग्राम शुरू होने से करीब 6 घंटे पहले उनके मोबाइल पर या फिर ईमेल पर सेंड किए गए थे. QR Code  के अंदर एक खास डिटेल्स होती है, जिसे स्कैन करते ही उसकी डिटेल्स मोबाइल या अन्य सिस्टम में देखी जा सकती है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement