सस्ते Airline Ticket के नाम पर हो रहा बड़ा स्कैम, टिकट बुकिंग के दौरान रहें सावधान

फेस्टिव सीज़न के चलते अधिकतर लोग त्योहार पर अपने घर पर पहुंचना चाहते हैं. इसके लिए वे बस, ट्रेन और फ्लाइट का इस्तेमाल करते हैं. अधिकतर लोग वैसे तो ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इस दौरान कंफर्म टिकट मिलना काफी मुश्किल हो जाता है. अगर आप भी सस्ते फ्लाइट टिकट खोज रहे हैं, तो सावधान हो जाइए. दरअसल, इस समय Airline ticket scam काफी चर्चा में है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

Advertisement
Airline Ticket Scam में लगाने पड़ सकते हैं पुलिस थाने के चक्कर. Airline Ticket Scam में लगाने पड़ सकते हैं पुलिस थाने के चक्कर.

रोहित कुमार

  • नई दिल्ली ,
  • 20 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

फेस्टिव सीज़न के कारण कई लोग एक जगह से दूसरी लोकेशन तक पहुंचने के लिए, बस, ट्रेन और हवाई हजाज का इस्तेमाल करते हैं. भारत की बात करें तो छठ के चलते कई ट्रेनों में कंफर्म सीट नहीं मिल रही है. ऐसे में फ्लाइट की टिकट बुकिंग के बारे में सोच रहे हैं, तो आज हम आपको Airline Ticket स्कैम के बारे में बता देते हैं. 

Advertisement

Airline Ticket स्कैम की वजह से ना सिर्फ आपके त्योहार का मजा किरकिरा हो सकता है. आपको पुलिस थाने के भी चक्कर काटने पड़ सकते हैं. इसलिए जरूरी है कि इस एयरलाइन टिकट स्कैम से सावधान रहें. आइए Airline Ticket स्कैम के बारे में जानते हैं. दरअसल, हाल ही में इंटरनेशनल क्रिमिनल पुलिस ऑर्गनाइजेशन (INTERPOL) ने वायरल airline ticket scam को लेकर सतर्क रहने को कहा है.  

ये भी पढ़ेंः  विधायक की बेटी हुई साइबर फ्रॉड का शिकार, मिठाई के नाम पर हुई ठगी, जानें पूरा मामला

क्या है Airline Ticket स्कैम? 

Airline Ticket स्कैम के तहत स्कैमर्स लोगों को कई अच्छे ऑफर्स और डिस्काउंट के साथ हवाई टिकट बेच देते हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि इन टिकट को स्कैमर्स चोरी के क्रेडिट कार्ड की मदद से खरीद लेते हैं. इसके बाद वह इस टिकट को दूसरे व्यक्ति को बेच देते हैं. 

Advertisement

शिकायत करने पर कैसिंल होगा टिकट 

ऐसे में अगर चोरी हुए क्रेडिट कार्ड का असली मालिक शिकायत करता है, तो बैंक उस कार्ड मालिक का को रिफंड कर देगा और फ्लाइट टिकट कैंसिल हो जाएगी. ऐसे में अगर आपने ऐसा कोई स्कैम वाला टिकट खरीदा है, तो वह टिकट भी कैंसिल हो जाएगा और आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 

ये भी पढ़ेंः  Cyber Fraud के हुए शिकार, तुरंत की शिकायत और बच गए 17 लाख रुपये, जानिए पूरा मामला

स्कैमर्स टिकट बेचने के लिए ट्रैवल एजेंट के अलावा इंटरनेट पर मौजूद वेबसाइट्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स का इस्तेमाल करते हैं. इसलिए वह लोगों को अट्रैक्ट करने के लिए कई बार कैशबैक और डिस्काउंट या फिर अन्य ऑफर्स देते हैं.

कई बार भोले-भाले लोग स्कैमर्स की इस चाल का शिकार हो जाते हैं. इसके बाद उन्हें ना सिर्फ अपनी मेहनत की कमाई गंवानी पड़ती है, बल्कि टिकट कैंसिल होने की वजह से बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है. 

कैसे पहचानें साइबर फ्रॉड के फर्जी टिकट?

Interpol के मुताबिक, इस तरह के साइबर फ्रॉड की पहचान करना काफी मुश्किल है. स्कैमर्स इसके लिए बड़ी संख्या में फेक वेबसाइट्स, सोशल मीडिया अकाउंट्स और देखने में काफी असली लगते हैं. लेकिन कुछ तरीकों का इस्तेमाल करके आप इस स्कैम की पहचान कर सकते हैं.

Advertisement

काफी कम कीमत में मिलेंगे टिकट: Airline Ticket स्कैम में स्कैमर्स हवाई टिकट को काफी कम कीमत में सेल करता है. ऐसे टिकट को आप संदेहपूर्वक दे सकते हैं. 

एक दो-दिन पहले सेल करेंगे टिकटः अगर हवाई यात्रा 2-3 दिनों के अंदर है. इस दौरान कोई काफी सस्ते टिकट दे रहा है, तो वह भी Airline Ticket स्कैम हो सकता है. 

Airline Ticket स्कैम से कैसे बचें 

Airline Ticket स्कैम से बचाव के लिए आप कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. इसके लिए आप हवाई टिकट बुकिंग के लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट्स का ही इस्तेमाल करें. इंटरनेट पर मौजूद किसी भी प्लेटफॉर्म पर पेमेंट करने से पहले चेक कर लें कि उसके वेब एड्रेस की शुरुआत में https का इस्तेमाल किया हो. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement