999 रुपये में लॉन्च हुआ Xiaomi का Mi 33W फ़ास्ट चार्जर, जानें ख़ासियत

फ़ोन को तेज़ी से चार्ज करना इन दिनों काफ़ी कॉमन है. ज़्यादातर स्मार्टफोन्स फ़ास्ट चार्ज सपोर्ट देते हैं और इसके लिए कस्टमर्स को फ़ास्ट चार्जर की भी ज़रूरत होती है.

Advertisement
Mi Charger Mi Charger

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST
  • Xiaomi ने Mi 33W SonicCharge 2.0 लॉन्च कर दिया है.
  • इसमें Qualcomm Quick Charge 3.0 का सपोर्ट दिया गया है.

चीनी स्मार्टफ़ोन मेकर Xiaomi ने भारत में Mi 33W SonicCharge 2.0 लॉन्च किया है. ये फ़ास्ट चार्जर है. ग़ौरतलब है कि इससे पहले कंपनी ने भारत में 27W का चार्जर लॉन्च किया था.

Redmi K20 के साथ कंपनी ने 27W का फ़ास्ट चार्जर पेश किया था. नया चार्जर पिछले के मुक़ाबले ज़्यादा तेज़ी से स्मार्टफोन्स को चार्ज करेगा.

Mi 33W SonicCharge 2.0 की क़ीमत 999 रुपये रखी गई है. जैसा की हमने बताया, इसका आउटपुट 33W का है. ये चार्जर Qualcomm Quick Charge 3.0 को सपोर्ट करता है.

Advertisement

इस चार्जिंग ब्रिक के साथ 100cm का Type C केबल दिया गया है. कंपनी के मुताबिक़ ये BIS सर्टिफ़ाइड है और इसमें  380V सर्च प्रोटेक्शन दिया गया है. इसे Xiaomi की ऑफिशियल वेबसाइट से ख़रीदा जा सकता है.

कंपनी के मुताबिक़ ये चार्जर भारत में ही बनाया गया है और इसमें ऑटोमैटिक ट्रेंप्रेचर कंट्रोल दिया गया है, ताकि ओवरहीटिंग से बचा जा सके. इस चार्जर से शाओमी सहित दूसरे फ़ोन भी चार्ज कर सकते हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

हालाँकि इस फ़ास्ट चार्जर से उन स्मार्टफ़ोन को ही फ़ास्ट चार्ज कर सकते हैं जिनमें फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया हो. जिन स्मार्टफ़ोन में फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट नहीं है उन्हें ये लेने का कोई फ़ायदा नहीं है.

ये चार्जर युनिवर्सल सपोर्ट वाला है यानी ये 100-240V सपोर्ट करता है और इसे कहीं भी आप प्लग कर सकते हैं. ये चार्जर पॉलिकार्बोनेट मेटेरियल का है और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement