Flipkart के फ्लिपस्टार्ट डेज सेल की शुरुआत आज यानी 1 सितंबर से हुई है और ये 3 सितंबर तक जारी रहेगी. इस सेल के दौरान कई कंपनियों के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज पर डिस्काउंट्स और ऑफर्स दिए जा रहे हैं.
सेल के दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड और फेडरल बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ मिलेगा. एक कार्ड पर मैक्जिमम डिस्काउंट 1,000 रुपये का होगा. वहीं, इसके लिए मिनिमम ट्रांजैक्शन 1,500 रुपये का किया जाना जरूरी होगा. सेल के दौरान ये ऑफर मोबाइल और ग्रॉसरी छोड़कर सारे कैटेगरी पर लागू होगा.
अगर आप काम, पढ़ाई या इंटरटेनमेंट पर्पज के लिए नया लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें सेल के दौरान बेस्ट सेलिंग और नए लैपटॉप्स पर 30 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है.
कोविड-19 के समय हेडफोन्स और स्पीकर्स की डिमांड भी काफी बढ़ी है. आपको बता दें इन प्रोडक्ट्स पर फ्लिपकार्ट सेल में 70 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है.
इसी तरह अगर आप मूवी थिएटर्स फिलहाल बंद होने की वजह से घर पर ही मूवीज देख रहे हैं तो आपको बता दें 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर टीवी मॉडल्स सेल किए जा रहे हैं और होम थिएटर्स पर 60 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. साथ ही फ्लिपकार्ट सेल में और भी कई डिवाइसेज पर डील्स और डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं, जिन्हें ग्राहक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर जाकर चेक कर सकते हैं.
aajtak.in