Facebook पर अब 'कैंडी क्रश' के रिक्वेस्ट से मिलेगा छुटकारा

फेसबुक के यूजर्स को बेतरह मिलने वाले गेम इन्विटेशन से आजिज आ चुके लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. अब फेसबुक उपयोगकर्ता इस तरह के सभी रिक्वेस्ट और रिमाइंडर को ब्लॉक कर सकते हैं. फेसबुक द्वारा शुरू की गई इस सेवा का उपयोग करने के लिए आपको सिर्फ कुछ बटन क्लिक करने होंगे.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2015,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

फेसबुक पर मिलने वाले गेम इन्विटेशन से परेशान हो चुके यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है. अब फेसबुक यूजर्स इस तरह के सभी रिक्वेस्ट और रिमाइंडर को ब्लॉक कर सकते हैं. फेसबुक द्वारा शुरू की गई इस सेवा का उपयोग करने के लिए आपको सिर्फ कुछ बटन क्लिक करने होंगे.

फेसबुक यूजर्स की सर्वाधिक शिकायतें एप और गेम से जुड़ने के लिए मिलने वाले संदेशों को लेकर रही है. लेकिन अब वे इससे छुटकारा पा सकते हैं. इसके लिए फेसबुक यूजर्स को अपने फेसबुक अकाउंट की सेटिंग में कुछ बदलाव करने पड़ेंगे. सेटिंग में बाईं ओर दिए गए 'ब्लॉकिंग' के विकल्प को चुनें.

Advertisement

इसमें 'ब्लॉक एप इनवाइट्स' का विकल्प मिलेगा, जिसमें आप उस व्यक्ति या मित्र का नाम टाइप करें जिससे मिलने वाले इस तरह के रिक्वेस्ट्स से आप तंग आ चुके हैं. बस वह व्यक्ति या मित्र अब आपको इस तरह का कोई रिक्वेस्ट नहीं भेज सकेगा.

इसी सेटिंग का उपयोग कर आप किसी विशेष ऐप को भी हमेशा के लिए ब्लॉक कर सकते हैं. साथ ही आप मित्रों को किसी समारोह के लिए निमंत्रित करने से भी ब्लॉक किया जा सकता है.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement