Advertisement

India Today Free Fire League में टीम Nawabzade की जीत, जाएंगे ब्राजील

aajtak.in | 12 अक्टूबर 2019, 7:00 PM IST

आज भारत में Free Fire India Today League 2019 का आयोजन किया गया. नवाबजादे टीम ने ट्रॉफी जीती है और ये अब ब्राजील जाएंगे. इनमें 8.5 लाख रुपये का इनाम भी दिया गया है.

 

 

 

 

 

 

 

6:46 PM (6 वर्ष पहले)

Final Scoreboard

Posted by :- Munzir Ahmad
6:45 PM (6 वर्ष पहले)

टूर्नामेंट खत्म, विनर को मिली ट्रॉफी. टोटल प्राइज मनी 35 लाख रुपये की है

Posted by :- Munzir Ahmad
विनर को 8.50 लाख रुपये दिए गए हैं. इसके साथ ही ट्रॉफी भी मिली है. सबसे बड़ी बात ये है कि ये टीम ब्राजील में इस ग्लोबल लीग के दौरान भारत को रिप्रेजेंट करेगी.
6:41 PM (6 वर्ष पहले)

ये हैं विनर्स

Posted by :- Munzir Ahmad
1. नवाबजादे (ये टीम जाएगी ब्राजील, जहां इस लीग में भारत को रिप्रेजेंट करेगी)
2. नाइटमेयर
3. नमूने

6:40 PM (6 वर्ष पहले)

टीम नवाबजादे की हुई जीत, जाएंगे ब्राजील, मिलेगा 8.2 लाख का ईनाम

Posted by :- Munzir Ahmad
दिन भर चले इस टूर्नामेंट के बाद आखिरकार विनर तय हो गया है. सभी टीमों ने काफी अच्छा खेला है. कुछ टीमों ने शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन बाद में काफी बढ़िया खेले. नवबाजादे और नमूने टॉप की टीम रही हैं, लेकिन इसके अलावा नाइटमेयर, हॉक और नो मर्सी ने भी काफी बेहतरीन खेला. हालांकि ओवरऑल अंकतालिका में ये पिछड़ते गए. 
Advertisement
6:37 PM (6 वर्ष पहले)

दूसरे नंबर पर नाइटमेयर की टीम

Posted by :- Munzir Ahmad
नाइटमेयर दूसरे नंबर पर रहे और इन्हें सिल्वर मेडल दिया जा रहा है.
6:35 PM (6 वर्ष पहले)

तीसरे नंबर पर नमूने की टीम

Posted by :- Munzir Ahmad
नमूने की टीम थर्ड नंबर पर रहे हैं. इन्हें कल भी प्रैक्टिस में थर्ड प्राइज दिया गया था.
6:33 PM (6 वर्ष पहले)

इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी अब टीम के प्लेयर्स को मेडल दे रही हैं.

Posted by :- Munzir Ahmad
विनर का ऐलान कुछ देर में होगा. दिया जाएगा चेक, मेडल और विनर को टीम को ब्राजील जाने का मौका.
6:22 PM (6 वर्ष पहले)

टूर्नामेंट खत्म अब से कुछ देर में होगा विनर का ऐलान

Posted by :- Munzir Ahmad
टूर्नामेंट खत्म हो चुका है और अब इंतजार है कि विनर कौन सी टीम होगी जो भारत ब्राजील में रिप्रेजेंट करेगी.
6:17 PM (6 वर्ष पहले)

इस राउंड में Royalbeats को Booyah

Posted by :- Munzir Ahmad
अब तय होगा विनर
Advertisement
6:16 PM (6 वर्ष पहले)

अब सिर्फ 12 प्लेयर्स बचे हैं

Posted by :- Munzir Ahmad
कुछ देर में डिसाइड होगा विनर
6:14 PM (6 वर्ष पहले)

लास्ट राउंड, कौन जीतेगा

Posted by :- Munzir Ahmad
जो टीम जीतेगी वो ब्राजील जाएगी. टीमें लास्ट राउंड का गेम खेल रही हैं.
6:11 PM (6 वर्ष पहले)

No Mercy का परफॉर्मेंस अब शानदार

Posted by :- Munzir Ahmad
नो मर्सी अब अच्छा खेल रही है, लेकिन क्या जीत पाएंगे ये?
6:04 PM (6 वर्ष पहले)

Nightmare भी मार सकता है बाजी

Posted by :- Munzir Ahmad
नवाबजादे भले ही नंबर 1 पर हैं, लेकिन दूसरे नंबर पर Nightmare है और इन दोनों के नंबर्स में ज्यादा फर्क भी नहीं है.
6:03 PM (6 वर्ष पहले)

नवाबजादे या नमूने - ये दो टीमें अब तक जबरदस्त

Posted by :- Munzir Ahmad
इन दोनों टीमों ने अब तक शानदार खेला है, लेकिन अब भी दूसरी टीमों के पास उम्मीद है.
Advertisement
6:00 PM (6 वर्ष पहले)

Hawk के जीतने की उम्मीद न के बराबर

Posted by :- Munzir Ahmad
अब अगर Hawk टीम को जीतना है तो लगातार किल करने होंगे और अपने प्लेयर्स बचाने होंगे.
5:59 PM (6 वर्ष पहले)

नवाबजादे फिर से नंबर-1 - स्टेज 7

Posted by :- Munzir Ahmad
इस राउंड में नवाबजादे नंबर 1 बने हैं. लेकिन अब भी No Mercy के पास जीतने का चांस है.
5:51 PM (6 वर्ष पहले)

नमूने टीम को मिल रही है टक्कर, No Mercy को मिला Booyah

Posted by :- Munzir Ahmad
इस बार चौंकाने वाले विनर थे. इससे पहले तक इनकी परफॉर्में इतनी अच्छी नहीं रही थी
5:22 PM (6 वर्ष पहले)

2 राउंड के बाद तय होगा विनर कौन

Posted by :- Munzir Ahmad
भारी उठा पटक के बाद अब सिर्फ दो राउंड बचे हैं. क्या नवबजादे फिर से गेम में वापस आ पाएंगे
5:20 PM (6 वर्ष पहले)

छठवें राउंड के बाद यहां देखें पाइंट टेबल

Posted by :- Saket Baghel
Advertisement
5:19 PM (6 वर्ष पहले)

छठवें राउंड के बाद यहां देखें पाइंट टेबल

Posted by :- Saket Baghel
यहां देखें पाइंट टेबल
5:13 PM (6 वर्ष पहले)

छठवां राउंड हुआ खत्म

Posted by :- Saket Baghel
फाइनल के मैच में 6वां राउंड खत्म हो चुका है. मुकाबला काफी रोचक चल रहा है. अब केवल 2 राउंड का खेल बाकी है.
4:40 PM (6 वर्ष पहले)

टीम नाइटमेयर को फिर मिला Booyah

Posted by :- Saket Baghel
नाइटमेयर पहली टीम बन चुकी है, जिन्हें एक के बाद एक Booyah मिले हैं. Map 5 में नवाबजादे, वैलेरियन और नमूने एलिमिनेट हो चुके हैं.

4:36 PM (6 वर्ष पहले)

पांचवां राउंड हुआ खत्म

Posted by :- Saket Baghel
फाइनल के मैच का पांचवां राउंड खत्म हो चुका है. कुल आठ राउंड होने हैं. अभी भी तीन राउंड बाकी हैं.
4:16 PM (6 वर्ष पहले)

ब्रेक के बाद फिर से शुरू हुआ मुकाबला

Posted by :- Saket Baghel
फाइनल का मैच अब ब्रेक के बाद शुरू हो चुका है. ये मैच का 5वां राउंड है.
Advertisement
3:58 PM (6 वर्ष पहले)

ब्रेक के बाद फिर से शुरू होगा मुकाबला

Posted by :- Saket Baghel
ब्रेक से पहले तक टीम नाइटमेयर 400 पाइंट के साथ नंबर 1 पर हैं, अब आगे देखना दिलचस्प होगा कि नमूने और हॉक किस तरह से लड़ते हैं.
3:52 PM (6 वर्ष पहले)

फिलहाल लंच ब्रेक है

Posted by :- Munzir Ahmad
3:22 PM (6 वर्ष पहले)

Nightmare टीम ने अच्छा खेला है और 4 नंबर से 1 नंबर पर आ गई है.

Posted by :- Munzir Ahmad
इस टीम का प्रदर्शन शुरुआत में अच्छा नहीं रहा है, लेकिन अब ये नंबर-1 पर है. 
2:51 PM (6 वर्ष पहले)

टीम Hawk ने बनाई बढ़त, नमूने दूसरे नंबर पर और नवाबजादे तीसरे नंबर पर

Posted by :- Munzir Ahmad
2:43 PM (6 वर्ष पहले)

शानदार मल्टीप्लेयर GamePlay देख सकते हैं

Posted by :- Munzir Ahmad
ऊपर दिए गए YouTube लिंक के जरिए आप इस मल्टीप्लेयर बैटल को देख सकते हैं. 
Advertisement
2:01 PM (6 वर्ष पहले)

गेम खेलते हुए प्लेयर्स

Posted by :- Munzir Ahmad
1:48 PM (6 वर्ष पहले)

फिलहाल ये नंबर-1 पर

Posted by :- Munzir Ahmad
1:46 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Munzir Ahmad
1:42 PM (6 वर्ष पहले)

Points table - नवाबजादे नंबर-1 पर. Mossad बॉटम पर

Posted by :- Munzir Ahmad
1:06 PM (6 वर्ष पहले)

नमूने टीम पहले राउंड में जीते हैं.

Posted by :- Munzir Ahmad
इस टीम ने सभी टीमों को एलिमिनेट किया है. 
Advertisement
1:03 PM (6 वर्ष पहले)

6 टीम और 20 प्लेयर बचे हैं

Posted by :- Munzir Ahmad
फर्स्ट राउंड के गेम में अब 6 टीम्स और 20 प्लेयर्स बचे हैं. 
12:58 PM (6 वर्ष पहले)

12 टीम में से अब 10 टीम बची हैं.

Posted by :- Munzir Ahmad
टो टीम के प्लेयर्स इस गेम में मारे जा चुके हैं. 
12:52 PM (6 वर्ष पहले)

फिलहाल सभी टीम्स लूट कर रही हैं.

Posted by :- Munzir Ahmad
लूट में जिसके ज्यादा वेपन्स मिलेंगे वो इस गेम में ज्यादा देर तक चल सकते हैं. 
12:50 PM (6 वर्ष पहले)

अगल अगल टीम्स मैप्स पर उतर चुकी हैं गेम शुरू हो चुका है.

Posted by :- Munzir Ahmad
12:48 PM (6 वर्ष पहले)

गेम की शुरुआत

Posted by :- Munzir Ahmad
फाइनल शुरू हो चुका है. गेमर्स अब मैप्स पर लैंड कर रहे हैं. 
Advertisement
12:44 PM (6 वर्ष पहले)

डेस्क पर तैयार गेमर्स

Posted by :- Munzir Ahmad
12:43 PM (6 वर्ष पहले)

Free Fire गेम के लिए उत्साहित गेमर्स

Posted by :- Munzir Ahmad
12:36 PM (6 वर्ष पहले)

12 टीम के 48 प्लेयर्स अपने डेस्क पर आ चुके हैं

Posted by :- Munzir Ahmad
बेस्ट ऑफ 8 गेम्स होंगे. दो  अलग अलग मैप्स होंगे और दोनों में ही 4 राउंड होंगे.  
12:16 PM (6 वर्ष पहले)

गेमर्स Free Fire के लिए हो रहे हैं तैयार

Posted by :- Munzir Ahmad
Grand Finale के लिए गेमर्स तैयार हो रहे हैं. अब से कुछ ही देर में गेमर्स एक दूसरे के आमने सामने होंगे.
12:10 PM (6 वर्ष पहले)

Free Fire India Today League: कली पुरी बोलीं-हमारी नजरें ग्लोबल टूनामेंट पर

Posted by :- Munzir Ahmad
आज नई दिल्ली में फ्री फायर इंडिया टुडे लीग का ग्रैंड फिनाले खेला जा रहा है. इस ग्रैंड फिनाले में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस मौके पर इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने कहा, 'इंडिया टुडे ग्रुप हमेशा ऐसे कंटेंट को लेकर आगे बना रहता है जो हमारे दर्शकों को उत्साहित करता हो. और ई-स्पोर्ट्स एक नया तरीका है, जिससे हमारे दर्शक आपस में और दुनिया से जुड़ रहे हैं.'

उन्होंने आगे कहा, हमें प्रीमियम गेम के साथ साझेदारी करके और लीग को भारत में लाने की खुशी है. हम नवंबर में ब्राजील में होने वाले वैश्विक लीग के लिए अपनी टीम का समर्थन करने के लिए उत्सुक हैं.

आपको बता दें शनिवार नई दिल्ली में सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में 12 टीमें फ्री फायर इंडिया टुडे लीग में हिस्सा लेने जा रही हैं. ये एक ई-स्पोर्ट्स इवेंट है. इसमें विजेता को 8.5 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. वहीं दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर के विजेताओं को क्रमश: 4 लाख रुपये, 2 लाख रुपये और 1 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. विजेताओं को इनाम खेल मंत्री किरण रिजिजू के हाथों दिया जाएगा.  

सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम को पूरी तरह तैयार कर दिया गया है. फाइनल में हिस्सा ले रही टीमों को प्रोत्साहित करने के लिए 1000 से भी ज्यादा लोगों के आने की संभावना है. खास बात ये है कि विजेता टीम नवंबर में ब्राजील में ग्लोबल टूर्नामेंट भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. 
Advertisement
12:07 PM (6 वर्ष पहले)

ये है ट्रॉफी जिसके लिए होगी बैटल

Posted by :- Munzir Ahmad

11:58 AM (6 वर्ष पहले)

कुछ देर में गेमर्स में होगी बैटल

Posted by :- Munzir Ahmad
ये गेम काफी रोमांचक है और प्लेयर्स पर ज्यादा से ज्यादा Kills चाहिए. गेमिंग के अलग अलग राउंड्स होंगे. 
11:50 AM (6 वर्ष पहले)

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू का संबोधन

Posted by :- Munzir Ahmad
किरण रिजिजू फिट इंडिया मूवमेंट के बारे में बता रहे हैं. फ्री फायर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा है ये गेम काफी पैसे बटोर सकता है.
11:10 AM (6 वर्ष पहले)

Free Fire India Today League का पूरा शेड्यूल यहां देखें

Posted by :- Munzir Ahmad
10:45 AM (6 वर्ष पहले)

जीतने वाली टीम जाएगी Brazil

Posted by :- Munzir Ahmad
विनर्स को ब्राजील भेजा जाएगा जहां वो ग्लोबल फिनाले में हिस्सा लेंगे.
Advertisement
10:44 AM (6 वर्ष पहले)

जीतने वाली टीम को मिलेगा 8.5 लाख रुपये मिलेंगे

Posted by :- Munzir Ahmad
स्पोर्ट्स मिनिस्टर विनर्स को ईनाम देंगे. जीतने वाली टीम ग्लोबल टूर्नामेंट में रिप्रेजेंट करेगी जो नवंबर में आयोजित किया जाएगा.
10:42 AM (6 वर्ष पहले)

Grand Finale के लिए 12 टीमों का हुआ सेलेक्शन

Posted by :- Munzir Ahmad
Free Fire India Today League के लिए आखिरकार 12 टीमों का सेलेक्शन हुआ है.  ये टीम ऑफलाइन ऑडिएंस के सामने सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में फाइनल खेलेंगे.
10:41 AM (6 वर्ष पहले)

1.21 लाख से ज्यादा लोगों ने किया रजिस्टर

Posted by :- Munzir Ahmad
लाखों की तादाद में गेमर्स ने रजिस्टर किया. लेकिन इनमें से 4 लोगों की 6000 टीम ही क्वॉलिफाई कर पाई हैं. इन टीमों ने टोटल 500 से ज्यादा ऑनलाइन क्वॉलिफायर मैच खेले हैं. 
10:36 AM (6 वर्ष पहले)

ई-गेमिंग के लिए भारत में आज बड़ा दिन

Posted by :- Munzir Ahmad
ई-गेमिंग के लिए भारत में बड़ा दिन. ऑनलाइन गेमिंग का क्रेज भारत में बढ़ा है और इसी बीच Free Fire India Today League का आयोजन किया जा रहा है. 11 बजे गेमर्स भिड़ेंगे और जीतने वालों को लाखों का ईनाम दिया जाएगा. इस मौके पर केंद्रिय मंत्री किरण रिजिजू शामिल होंगे जो ईनाम देंगे.
10:14 AM (6 वर्ष पहले)

आज है फाइनल

Posted by :- Saket Baghel
पंद्रह दिनों के कड़े ऑनलाइन क्वॉलिफाइंग मैच के बाद 12 टीमों ने Free Fire India Today League 2019 के फाइनल में अपनी जगह बनाई है. इसका फाइनल आज यानी 12 अक्टूबर को सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली में खेला जाएगा. फाइनल खेलने वाली 12 टीमों को देशभर की हजारों टीमों में से चुना गया है.