Realme Buds Air 2 रिव्यू: 3,299 रुपये में खरीदने के लिए कैसे हैं ये ईयरबड्स?

Realme ने अपने Buds Air 2 TWS ईयरबड्स को भारत में पिछले महीने के अंत में लॉन्च किया था. इसकी कीमत 3,299 रुपये रखी गई है. इसकी खास बात ये है कि इसमें एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन (ANC) दिया गया है और इसकी ट्यूनिंग पॉपुलर DJs The Chainsmokers ने की है.

Advertisement
Realme Buds Air 2 Realme Buds Air 2

साकेत सिंह बघेल

  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST
  • इस ऑडियो डिवाइस की कीमत 3,299 रुपये है
  • इसमें ANC का सपोर्ट दिया गया है
  • इसकी ट्यूनिंग पॉपुलर DJs ने की है

Realme ने अपने Buds Air 2 TWS ईयरबड्स को भारत में पिछले महीने के अंत में लॉन्च किया था. इसकी कीमत 3,299 रुपये रखी गई है. इसकी खास बात ये है कि इसमें एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन (ANC) दिया गया है और इसकी ट्यूनिंग पॉपुलर DJs The Chainsmokers ने की है. हमने इसे काफी दिनों तक इस्तेमाल किया है. आइए इन बड्स का रिव्यू.

Advertisement

डिजाइन:

Realme Buds Air 2 में चार्जिंग केस का डिजाइन पेबल शेप वाला है. इसकी बॉडी प्लास्टिक की है. इसे वाइट और ब्लैक वाले दो कलर ऑप्शन में उतारा गया है. इसकी बिल्ड क्वालिटी और फिनिशिंग काफी शानदार है. इसमें फ्रंट में LED इंडिकेटर दिया गया है और बॉटम में USB टाइप-सी पोर्ट चार्जिंग के लिए मौजूद है. इसमें गूगल इंस्टैंट पेयरिंग का सपोर्ट दिया गया है. ऐसे में इसे ओपन करते ही ये स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाता है.

ईयरबड्स की बात करें तो इन्हें डुअल-कलर वाला बनाया गया है. इनमें टच कंट्रोल्स भी दिए गए हैं. टच कंट्रोल्स को रियलमी लिंक ऐप के जरिए प्रोग्राम भी किया जा सकता है. ये काफी लाइटवेट हैं और सही ईयरटिप्स के साथ पहनने पर काफी आपको काफी कंफर्टेबल फिटिंग मिलेगी. ऐसे में काफी देर तक पहनने पर भी आपको तकलीफ नहीं होगी.

Advertisement

परफॉर्मेंस:

आपको बता दें Buds Air 2 में Realme R2 चिप दिया गया है. इस ऑडियो डिवाइस की सबसे अच्छी बात ये है कि इसे रियलमी लिंक ऐप के जरिए काफी ज्यादा कस्टमाइज किया जा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि भले ही टच कंट्रोल्स बड्स में मौजूद हैं. लेकिन, ज्यादातर समय फोन लोगों के पास ही होता है. बड्स को ट्रिपल टैप कर आप ट्रैक को नेक्स्ट कर सकते हैं. इसी तरह डबल टैप पर प्ले/पॉज और कॉल रिसीव और कट किया जा सकता है. वहीं, टच एंड होल्ड पर बड्स को ऑफ किया जा सकता है. ये फंक्शन्स दोनों बड्स पर लागू होगा. इसी तरह दोनों बड्स को टच और होल्ड वाले फंक्शन को भी प्रोग्राम किया जा सकता है. वहीं, लेफ्ट + राइट ईयरबड्स के एक्शन को भी प्रोग्राम किया जा सकता है.

रियलमी लिंक ऐप के जरिए नॉयज कंट्रोल करना, गेम मोड में जाना, साउंड इफेक्ट्स को चेंज करना, इन-ईयर डिटेक्शन को ऑन करना और वॉल्यूम एन्हांस करने जैसे काम किए जा सकते हैं. टच कंट्रोल्स में यूजर्स वॉयस असिस्टेंट के लिए कमांड भी सेट कर सकते हैं. ऐप से ही आप डिवाइस की बैटरी भी देख सकते हैं.

अब ANC की बात करें तो ये पूरी इफेक्टिव नहीं है पर काफी हद तक है. यानी आपको इनडोर कंडीशन में पंखे का चलने का या किसी के बात करने का शोर नहीं सुनाई देगा. हालांकि, आउटडोर कंडीशन आपको लाउड नॉयज जरूर सुनाई देंगे. खास बात ये है कि कंट्रोल किया जा सकता है. इसी तरह इसमें कॉल्स के लिए ENC और डुअल माइक सिस्टम का भी सपोर्ट मिलेगा. ऐसे में जब आप कॉल में होते हैं तो आपकी क्लियर आवाज रिसीवर तक पहुंचाने का काम भी ये काफी हद तक अच्छे से करता है. लेकिन, साउंड जरा सा ईको के साथ जाता है. सामने वाले को आपकी आवाज सुनने में थोड़ी सी दिकक्त केवल आउटडोर कंडीशन में हो सकती है. फिर भी कीमत के हिसाब से ये फंक्शन काफी अच्छा है.

Advertisement

ऑडियो आउटपुट की बात करें तो इन बड्स में 10mm डायमंड क्लास Hi-Fi ड्राइवर्स दिए गए हैं. ऑडियो आउटपुट को यूजर्स ऐप के जरिए बेस बूस्ट+, लाइवली और क्लियर में स्विच कर सकते हैं. ये हेडसेट काफी बेस जनरेट करता हैऔर यहां बेस बूस्ट+ का ऑप्शन भी है. हालांकि, बेस में पंच या क्रिस्प नहीं मिलता. ऐसे में ये वो बेस नहीं है जो बेस लवर्स चाहते हैं. बाकी Highs और Mids का आउटपुट अच्छा है. अच्छे आउटपुट के लिए यूजर्स क्लियर मोड पर स्विच कर सकते हैं. साथ ही यहां वॉल्यूम एन्हांसर भी है तो लाउडनेस को लेकर आपको शिकायत नहीं होगी. ओवरऑल कीमत के हिसाब से इसकी ऑडियो क्वालिटी काफी अच्छी है.

गेमर्स के लिए यहां गेम मोड भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से यहां ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट दिया गया है. पेयरिंग काफी क्विक है और कनेक्शन काफी दूरी तक स्टेबल रहता है. बैटरी की बात करें तो ईयरबड्स में 5 घंटे तक की और चार्जिंग केस के साथ 25 घंटे तक की बैटरी का दावा करती है. ये दावा कंपनी ANC ऑफ और 50 प्रतिशत वॉल्यूम पर करती है. इस लिहाज से हमें ANC ऑन और लगभग 70 प्रतिशत वॉल्यूम पर 4 घंटे तक की बैटरी मिली.जिसे ठीक माना जा सकता है. इसे चार्ज में करने में कम से कम एक घंटे का वक्त लगता है.

Advertisement

बॉटम लाइन:

Realme Buds Air 2 में ANC-ENC सपोर्ट, गेमिंग मोड, टच कंट्रोल्स, स्मार्ट वियर डिटेक्शन, फास्ट चार्जिंग और बेस बूस्ट ड्राइवर्स जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. ऑडियो क्वालिटी और ANC का आउटपुट पूरी तरह परफेक्ट नहीं है. लेकिन, अपनी कीमत के हिसाब से परफेक्ट है. यानी कुलमिलाकर कहा जाए तो इसमें काफी फीचर्स दिए गए हैं और सब के सब परफेक्ट नहीं है. हालांकि, अपनी कीमत के लिहाज ये ऑडियो डिवाइस बेस्ट है.   

रेटिंग- 8/10

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement