Advertisement

टेक्नोलॉजी

1.2 करोड़ की नई Porsche लॉन्च, जानें इतने पैसे में क्या मिलेगा

साकेत सिंह बघेल
  • 17 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST
  • 1/6

Porsche ने थर्ड जेनरेशन Cayenne को भारत में लॉन्च कर दिया है. Cayenne रेंज की शुरुआती कीमत 1.19 करोड़ रुपये रखी गई है. ये कीमत बेस मॉडल के लिए है. वहीं Porsche Cayenne ई-हाइब्रिड की कीमत 1.58 करोड़ रुपये और Porsche Cayenne Turbo की कीमत 1.92 करोड़ रुपये रखी गई है. ये सारी कीमतें एक्स-शोरूम, कीमतें हैं.

  • 2/6

नई Cayenne के लिए बुकिंग इस साल की शुरुआत में शुरू कर दी गई थी. हालांकि टर्बो वेरिएंट के लिए बुकिंग की शुरुआत सितंबर 2018 में शुरू की गई. 2018 Porsche Cayenne SUV में पुराने मॉडल की तुलना में काफी अपग्रेट्स दिए गए हैं. अपडेट्स में रिवाइज्ड चेसिस और फ्रंट एक्सल और मल्टी-लिंक रियर एक्सल के लिए पूरी तरह से अलग लिंक डिजाइन शामिल है.

  • 3/6

विजुलअ लुक के मामले में भी नई Cayenne को अपडेट किया गया है. इसके ओवरऑल लुक को बरकरार रखते हुए इसके लुक को शॉर्प किया गया है. थर्ड जेनरेशन Porsche Cayenne चार मोड्स- मड, ग्रेवल, सैंड और रॉक के साथ उपलब्ध रहेगी. साथ ही इसमें ड्राइव मोड, चेसिस सेटिंग और लॉक्स को चेंज करने का विकल्प रहेगा.

Advertisement
  • 4/6

इस SUV में मौजूद दूसरे फीचर्स की बात करें तो यहां इंटीरियर में 12.3-इंच टचस्क्रीन सिस्टम मौजूद है. इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एक सेंट्रल एनॉलॉग टैकोमीट और दो 7-इंच फुल-HD डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा इस SUV में कुछ एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें लेन चेंजिंग असिस्ट, ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन के साथ लेन किपिंग असिस्ट और एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे शामिल हैं.

  • 5/6

इंजन ऑप्शन की बात करें तो न्यू जेनरेशन Porsche Cayenne के स्टैंडर्ड वर्जन में 3.0-लीटर सिंगल-टर्बो V6 इंजन दिया गया है जो 335 bhp का पावर और 450 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं Cayenne S में 2.9-लीटर ट्विन-टर्बो V6 इंजन दिया गया है जो 433 bhp का पावर और 550 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है.

  • 6/6

दूसरी तरफ 2018 Cayenne Turbo में 4.0-लीटर बाय-टर्बो V8 इंजन दिया गया है जो 542 bhp का पावर और 770 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है और इसकी टॉप स्पीड 286 kmph है. ऑफर में एक ई-हाइब्रिड वेरिएंट भी है जिसमें 3.0-लीटर V6 इंजन मौजूद है जो इलेक्ट्रॉनिक मोटर के साथ कपल होकर 462 bhp का कंबाइन्ड पावर आउटपुट और 700Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. यहां सारे वेरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर 8-स्पीड टिपट्रोनिक एस ट्रांसमिशन मौजूद है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement