इस बार Apple के iPhone launch event में बॉलीवुड के मशहूर गाने दम मारो दम की धुन सुनाई दी और फोन के शुरुआती लॉन्च वाले देशों में भी भारत शामिल है. इससे Apple के भारत वाले फोकस का पता चलता है. लेकिन अगर Apple भारत को लेकर इतना ही गंभीर है तो iPhone के दाम आसमान क्यों छू रहे हैं. iPhone-13 भारत में ज़्यादा महंगा क्यों है? अमेरिका से भारत आने पर iPhone 13 के दाम में 18 हज़ार रुपये से लेकर करीब 50 हज़ार रुपये तक का फर्क क्यों आ जाता है? iPhone 13 और iPhone 12 के फीचर्स में कितना फर्क है? क्या iPhone 12 वालों के लिए भी iPhone 13 खरीदना पैसा वसूल रहेगा? हमने ऐसे सारे सवालों का आजतक के टेक एक्सपर्ट की मदद से विश्लेषण किया है. इन सवालों के जवाब विस्तार से जानिए.