Vivo Z1 Pro रिव्यू- फ्लैगशिप लेवल का पॉकेट फ्रेंडली स्मार्टफोन

Vivo Z1 Pro - भारत आ चुका है. हमने इस स्मार्टफोन को यूज किया है और आपको बताते हैं कि ये स्मार्टफोन यूज करने के बाद हमें कैसा लगा. 

Advertisement
Vivo Z1 Pro Vivo Z1 Pro

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

भारत में Vivo ने गेमिंग यूजर्स को टार्गेट में रख कर एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो गेमिंग स्मार्टफोन की तरह महंगा नहीं है. हालांकि इसे गेमिंग स्मार्टफोन कतई नहीं कहा जा सकता है. लेकिन फिर भी कंपनी ने इतने दावे किए हैं तो हमने भी जानने की कोशिश की है कि ये स्मार्टफोन कैसा है.कंपनी ने इस स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट- 4GB + 64GB, 6GB + 64GB और 6GB + 128GB में पेश किया है. कंपनी ने इनकी कीमत क्रमश: 14,990 रुपये, 16,990 रुपये और 17,990 रुपये रखी है.

Advertisement

इस रिव्यू में आप जानेंगे कि ये स्मार्टफोन के अपनी कीमत को जस्टिफाई करता है? किस बेसिस पर हमने इसे पॉकेट फ्रेंडली स्मार्टफोन बताया है और कंपनी ने गेमिंग को लेकर भी कुछ दावे किए हैं उस पर कितना खरा उतरता है.

डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी

Vivo का ये स्मार्टफोन डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी के मामले में अच्छा है. ग्रेडिएंट डिजाइन आज कल ट्रेंड में है और कंपनी इसको फॉलो कर रही है.सबसे पहले स्मार्टफोन में आप यही चीज नोटिस भी करेंगे.

Vivo Z1 Pro के रियर पैनल पर आपको तीन रियर कैमरे दिखेंगे और यहां फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. स्मार्टफोन के नीचे की तरफ स्पीकर ग्रिल के साथ हेडफोन जैक दिया गया है. यहां नॉर्मल USB जैक है. कंपनी ने  USB Type C नहीं दिया है. अब समय आ गया है जब कंपनियां USB Type C को स्टैंडर्ड कर दें.

Advertisement

इस फोन के राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर के साथ पावर बटन दिया गया है. बाईं तरफ भी एक बटन है जिससे गूगल असिस्टेंट ऐक्टिवेट कर सकते हैं.

डिस्प्ले की बात करें तो यहां आपको ऑल डिस्प्ले मिलता है, कोई नॉच नहीं है. सेल्फी कैमरा के लिए बाईं तरफ पंचहोल का यूज किया गया है जिसे कंपनी इन डिस्प्ले सेल्फी कैमरा कहती है.

डिस्प्ले

Vivo Z1 Pro में 6.53 इंत की फुल एचडी प्ल्स डिस्प्ले दी गई है.  डिस्प्ले ब्राइट है और यूज करने में इसे कोई परेशानी नहीं है. कभी कभी ये ज्यादा ब्राइट लगती है और मुझे ये नैचुरल भी नहीं लगी. वीवो को डिस्प्ले पर काम करने की जरूरत है. डिस्प्ले एवरेज है, लेकिन गेमिंग के लिहाज से अच्छी है.

परफॉर्मेंस

सीधे परफॉर्मेंस की बात करते हैं. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 712 प्रॉसेसर दिया गया है. हमने इसके 6GB रैम वेरिएंट को यूज किया है. इसे यूज करने में ऐसी कोई समस्या नहीं आई है. ऐप ट्रांजिशन स्मूद है. एक ऐप से दूसरे ऐप में जाना भी आसान है. मल्टी टास्किंग आराम से कर सकते हैं. हालांकि इसमें दिया गया Funtouch OS मुझे खास पसंद नहीं है. हालांकि कंपनी ने पहले के मुकाबले इस कस्टम ओएस में बदलाव किया है, लेकिन फिर भी इसे और क्लीन होना चाहिए.

Advertisement

इस फोन पर वीडियोज देखना और गाने सुनने का अनुभव अच्छा रहा है. 10 से 12 ऐप्स एक साथ ओपन करके गेम ओपन करने की कोशिश की. गेम ओपन हुआ, गेमिंग शुरू भी हुई, लेकिन आधे घंटे के बाद फोन थोड़ा गर्म जरूर हुआ.

हालांकि अभी तक के यूज मे हैंग की समस्या नहीं हुई. फिलहाल इसमें मैने PUBG ही ट्राई किया है और ये बिना रूकावट के चलता है. लैग भी नहीं महसूस होता है. हालांकि हाई ग्राफिक्स सेटिंग्स में आपको थोड़ा लैग फील होगा, और कुछ समय के बाद आपको नॉर्मल लगेगा. 

कुछ दिन तक इस स्मार्टफोन से PUBG खेलने के बाद ये महसूस हुआ है कि ये स्मार्टफोन इस सेग्मेंट में गेमिंग के लिहाज से काफी बढ़िया है. इसलिए आप इसे खरीद सकते हैं. 

स्पीकर ठीक ठाक है और हेडफोन्स नहीं है तो भी आपको साथी प्लेयर्स की आवाज सुनाई देगी और म्यूजिक भी. ज्यादा लाउड की उम्मीद इससे नहीं कर सकते हैं.

कुल मिला कर इस स्मार्टफोन का परफॉर्मेंस सेग्मेंट के लिहाज से अच्छा है.

कैमरा

Vivo Z1 Pro के कैमरे के बारे में चंद बातें

--- सेल्फी के लिए इसका 32 मेगापिक्सल कैमरा अच्छा नहीं है. नेचुरल सेल्फी की उम्मीद न करें. बिना किसी इफेक्ट के भी क्लिक की गई सेल्फी ऐसी लगेंगी जैसा आपने पहले से कई इफेक्ट्स दिए हैं. कंपनियों को इससे बचना चाहिए. लेकिन अगर आपको इस तरह की ही सेल्फी पसंद है – कहने मतलब ये की आपको अगर इफेक्ट्स वाली सेल्फी ही पसंद है तो आपके लिए ठीक है.

Advertisement

--- रियर कैमरा अच्छा है. वाइड एंगल लेंस खास कर काफी प्रभावित करता है. तस्वीरें अच्छी आती हैं. अगर रौशनी हो तो क्या कहने. आप अच्छी फोटॉग्रफी कर सकते हैं. कम रौशनी में तस्वीरें क्लिक करना इसका वीक प्वॉइंट कहा जा सकता है.

--- इस स्मार्टफोन के कैमरे से क्लिक की गई तस्वीरें शार्प आती हैं. लेकिन कई बार ग्रेन्स देखने को मिले हैं जो निराश करने वाले हैं. तस्वीरों को ज्यादा जूम करेंगे तो आप अच्छी डीटेलिंग की उम्मीद न करें. 

--- ओवरऑल फोटॉग्रफी के लिए ये स्मार्टफोन एवरेज से थोड़ा ज्यादा कहा जा सकता है. लेकिन सेल्फी कैमरे ने मुझे निराश किया है.

बैटरी

Vivo Z1 Pro में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है. मिक्स्ड यूज में ये आसानी से पूरे दिन चलती है. मिक्स्ड यूज में हमने आधे घंटे गेमिंग को रखा है. इसके अलावा सोशल मीडिया, म्यूजिक, वीडियोज और ब्राउजिंग रखा है. बैटरी इंप्रेसिव है. 

आज तक टेक रेटिंग - 7/10

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement