Vivo V20 का ये नया एडिशन हुआ भारत में लॉन्च, जानें कीमत-ऑफर्स

Vivo V20 अब मूनलाइट सोनाटा कलर एडिशन में उपलब्ध है. ये घोषणा कंपनी ने की है. वीवो ने लॉन्च के समय के इस कलर ऑप्शन के बारे में जानकारी दी थी, लेकिन इसकी उपलब्धता के संदर्भ में कोई जानकारी मौजूद नहीं थी. ये स्मार्टफोन पहले से ही दो कलर ऑप्शन- मिडनाइट जैज और सनसेट मेलोडी में उपलब्ध है.

Advertisement
Vivo V20 Vivo V20

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST
  • इस फोन में 44MP सेल्फी कैमरा मिलता है
  • इसमें 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है
  • इसमें स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है

Vivo V20 अब मूनलाइट सोनाटा कलर एडिशन में उपलब्ध है. ये घोषणा कंपनी ने की है. वीवो ने लॉन्च के समय के इस कलर ऑप्शन के बारे में जानकारी दी थी, लेकिन इसकी उपलब्धता के संदर्भ में कोई जानकारी मौजूद नहीं थी. ये स्मार्टफोन पहले से ही दो कलर ऑप्शन- मिडनाइट जैज और सनसेट मेलोडी में उपलब्ध है.

Vivo V20 का नया मूनलाइट सोनाटा कलर वेरिएंट को रिटेल स्टोर्स, वीवो इंडिया ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया गया है. इस फोन के बेस 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 24,990 रुपये और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,990 रुपये रखी गई है. इस फोन को इसी महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

Vivo V20 के लॉन्च ऑफर्स

वीवो द्वारा इस फोन पर परचेज डेट से 6 महीने के भीतर वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट दिया जा रहा है. इस फोन में ऑफलाइन ऑफर्स भी होंगे. इसमें बैंक ऑफ बड़ौदा, फेडरल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और जेस्ट मनी पर 10 प्रतिशत कैशबैक ग्राहकों को मिलेगा. साथ ही Vi के 819 रुपये वाले रिचार्ज पर 12 महीने की एक्सटेंडेड वॉरंटी भी मिलेगी.

वहीं, फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज सेल जारी है. यहां ग्राहक एक्सिस बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही ग्राहक Vivo V20 के लिए किसी भी पुराने फोन को एक्सचेंज कर एडिशनल 2,500 रुपये की छूट भी पा सकते हैं.

Vivo V20 के स्पेसिफिकेशन्स

इसमें एंड्रॉयड 11 बेस्ड Funtouch OS 11, 6.44-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर, 8GB तक रैम, 33W चार्जिंग के साथ 4,000mAh की बैटरी, 64MP कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 44MP फ्रंट कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement