6,000mAh बैटरी, 50MP कैमरे के साथ Galaxy M13 लॉन्च, कीमत 11,999 रुपये

Samsung Galaxy M13 4G और Samsung Galaxy M13 5G स्मार्टफोन को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है. Samsung Galaxy M13 सीरीज की कीमत 11,999 रुपये से शुरू होती है.

Advertisement
Samsung Galaxy M13 Samsung Galaxy M13

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST
  • 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है ये डिवाइस
  • 4G और 5G वैरिएंट्स को किया गया पेश

Samsung Galaxy M13 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इसके 4G और 5G वैरिएंट्स को पेश किया है. दोनों ही वैरिएंट्स के स्पेसिफिकेशन्स काफी अलग हैं. Samsung Galaxy M13 सीरीज की कीमत 11,999 रुपये से शुरू होती है. इसमें बड़ी बैटरी भी गई है. 

Samsung Galaxy M13 4G और Galaxy M13 5G की कीमत 

Samsung Galaxy M13 4G की कीमत भारत में 11,999 रुपये से शुरू होती है. ये कीमत इसके 4GB रैम और और 64GB स्टोरेज मॉडल के लिए है. इसके दूसरे मॉडल में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है. इसकी कीमत 13,999 रुपये रखी गई है. 

Advertisement

Galaxy M13 5G की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है. ये कीमत इसके 4GB रैम और और 64GB स्टोरेज मॉडल के लिए है. इसके दूसरे मॉडल में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है. इसकी कीमत 15,999 रुपये रखी गई है. इन फोन्स को मिडनाइट ब्लू, एक्वा ग्रीन और स्टारडस्ट ब्राउन कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया गया है. 

Samsung Galaxy M13 4G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स 

Samsung Galaxy M13 4G में 6.6-इंच की Full-HD+ स्क्रीन दी गई है. इसमें Exynos 850 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 128GB स्टोरेज और 6GB रैम दिया गया है. सैमसंग ने इसमें वर्चुअली भी रैम एक्सपेंड करने का ऑप्शन दिया गया है. ये फोन Android 12 पर काम करता है. 

इसमें 6,000mAh की बैटरी दी गई है. ये डिवाइस 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 

Advertisement

Samsung Galaxy M13 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स 

Samsung Galaxy M13 5G में 6.5-इंच Full-HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें MediaTek Dimensity 700 5G प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 6GB रैम और 128GB का स्टोरेज दिया गया है. फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement