Free Fire: सबसे ज्यादा डाउनलोडेड यह गेम अब भारतीयों को प्रीमियम अनुभव देगा

Free Fire के यूजर्स प्रीमियम मोबाइल रॉयल को लगभग हरेक स्मार्टफोन मोबाइल पर खेल सकते हैं. इसका तेज़ गेमप्ले और छोटे मैप यूजर को एंगेज करते हैं और हर एक राउंड में अलग तरह का अनुभव देते हैं. फ्री फायर के सोशल और इंटरेक्टिव एलिमेंट्स, इसका यूनिकगिल्ड सिस्टम और इसकी अनूठी गिल्ड प्रणाली और कहानी, इस बात को पक्का करते हैं कि खिलाड़ी हमेशा अपने आसपास के लोगों के साथ एन्जॉय करते रहें.

Advertisement
Free Fire Free Fire

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

Free Fire, दुनिया का सबसे पॉपुलर मोबाइल रॉयल गेम. इस गेम को ऐसे तैयार किया गया है कि भारतीयों को प्रीमियम बैटल का अनुभव मिल सके. Garena का यह पहला सेल्फ-डेवलप्ड गेम उन खिलाड़ियों की जरूरतों को पूरा करेगा जो हाईली इमर्सिव सोशल बैटल रॉयल गेम खेलना चाहते थे. इसे मोबाइल फोन को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है.

Advertisement

Free Fire के यूजर्स प्रीमियम मोबाइल रॉयल को लगभग हरेक स्मार्टफोन मोबाइल पर खेल सकते हैं. इसका तेज़ गेमप्ले और छोटे मैप यूजर को एंगेज करते हैं और हर एक राउंड में अलग तरह का अनुभव देते हैं. फ्री फायर के सोशल और इंटरेक्टिव एलिमेंट्स, इसका यूनिकगिल्ड सिस्टम और इसकी अनूठी गिल्ड प्रणाली और कहानी, इस बात को पक्का करते हैं कि खिलाड़ी हमेशा अपने आसपास के लोगों के साथ एन्जॉय करते रहें.

Free Fire का आकर्षक डिज़ाइन और सोशल गेमप्ले इसे तेज़ी से सभी का फेवरिट बना रही है. मई 2019 तक, Free Fire के 450 मिलियन (45 करोड़) से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर हैं और 50 मिलियन (5 करोड़) से ज्यादा डेली एक्टिव यूजर हैं. Annie ऐप के मुताबिक 2019 की दूसरी तिमाही में गूगल प्ले स्टोर और iOS के ऐप स्टोर पर Free Fire गेम दुनिया में तीसरा सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला गेम है. Annie ऐप के मुताबिक 2019 की दूसरी तिमाही में लैटिन अमेरिका में मंथली एक्टिव यूजर्स की रैंकिंग में Free Fire गेम टॉप पर रहा.

Advertisement

Free Fire दुनिया का सबसे बड़ा और एंगेज्ड ग्लोबल खेल समुदाय है. पहली बार Free Fire वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाली Garena वर्ल्ड 2019 के 2 दिनी इवेंट में 2,70,000 से अधिक लोग शामिल हुए थे. Free Fire वर्ल्ड कप को टोटल 27 मिलियन (2.7 करोड़) व्यू मिले थे. एक वक्त तो यूट्यूब पर वर्ल्ड कप को 1.1 मिलियन (11 लाख) लोग लाइव देख रहे थे. अभी हाल में ही हुए Free Fire Pro League Brazil 2019 को सिर्फ यूट्यूब पर 13 मिलियन (1.3 करोड़) लोगों ने देखा है. अगर आप फ्री फायर खेलना चाहते हैं तो फ्री में एंड्राइड प्ले स्टोर से यहां और एप्पल स्टोर से यहां से डाउनलोड कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement