13MP प्राइमरी कैमरे के साथ 6 अक्टूबर को लॉन्च होगा Poco C3

Poco C3 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का होगा. ये जानकारी कंपनी ने एक ट्वीट के जरिए दी है. Poco C3 को भारत में 6 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement
Credit- Twitter/ Poco India Credit- Twitter/ Poco India

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST
  • ये अपकमिंग फोन 4GB तक रैम के साथ आएगा
  • रियर कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन Redmi 9C जैसा
  • लॉन्च होने के बाद बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी

Poco C3 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का होगा. ये जानकारी कंपनी ने एक ट्वीट के जरिए दी है. Poco C3 को भारत में 6 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. इससे पहले पोको इंडिया ने ट्विटर पर एक शॉर्ट वीडियो शेयर करते हुए इसके कैमरे के बारे में जानकारियां दी गई हैं.

Advertisement

ऐसी चर्चा है कि ये अपकमिंग फोन इस साल जून में मलेशिया में लॉन्च किए गए Redmi 9C का ही रिब्रांडेड वर्जन होगा और Poco C3 की कैमरा डिटेल सामने आते ही इस चर्चा को और वजन मिल गया है. फ्लिपकार्ट पेज पर बताया गया है कि ये अपकमिंग फोन 4GB तक रैम के साथ आएगा.

पोको इंडिया ने ट्विटर के 20 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है. इसमें Poco C3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिखाई दे रहा है. इसका मेन शूटर 13MP का है. साथ ही कंपनी ने जानकारी दी है कि इसमें एक मैक्रो शूटर और एक डेप्थ सेंसर भी होगा.

रियर कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन Redmi 9C की ही तरह है. यहां तक की कैमरे भी 13MP+2MP+2MP के ही हैं. हालांकि, अभी Poco C3 के बाकी दो सेंसर्स के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. ये केवल कयास हैं.  

Advertisement

लॉन्च होने के बाद Poco C3 की बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी. कंपनी ने फिलहाल कीमत के बारे में कोई आइडिया नहीं दिया है. लेकिन ये हालिया लीक में ये दावा किया गया है कि इसके 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये होगी. फ्लिपकार्ट पेज के मुताबिक ये फोन 4GB तक रैम के साथ आएगा भी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement