Google Pixel 6, Pixel 6 Pro स्मार्टफोन्स आज होंगे लॉन्च, ऐसे LIVE देख पाएंगे इवेंट

Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro स्मार्टफोन्स आज लॉन्च होने वाले हैं. ये कंपनी की ओर से पहले फोन्स में जिनमें गूगल का खुद का Tensor प्रोसेसर मिलेगा.

Advertisement
Google Pixel 6 Series Google Pixel 6 Series

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST
  • फोन्स में गूगल का खुद का Tensor प्रोसेसर मिलेगा
  • Made by Google YouTube चैनल पर लाइव इवेंट

Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro स्मार्टफोन्स आज लॉन्च होने वाले हैं. ये कंपनी की ओर से पहले फोन्स हैं, जिनमें गूगल का खुद का Tensor प्रोसेसर मिलेगा. लॉन्च इवेंट की शुरुआत 10.30pm IST से होगी और फैन्स के लिए इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग भी की जाएगी. Pixel 6 Pro ट्रिपल रियर कैमरा और Pixel 6 डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा.  

Advertisement

Pixel 6 series के लिए लॉन्च इवेंट की शुरुआत 10.30pm IST से होगी और फैन्स इवेंट को Made by Google YouTube चैनल से लाइव देख सकेंगे. गूगल के इसके लिए एक डेडिकेटेड पेज भी बनाया है.

कीमत की बात करें तो लीक्स के मुताबिक, Google Pixel 6 की कीमत EUR 649 (लगभग 56,200 रुपये) और Pixel 6 Pro की कीमत EUR 899 (लगभग 77,900 रुपये) रखी जाएगी. फिलहाल ये साफ नहीं है कि इन्हें भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं.

Google Pixel 6, Pixel 6 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने कंफर्म किया है कि Pixel 6 और Pixel 6 Pro में गूगल का अपना Tensor प्रोसेसर मिलेगा. साथ ही रिपोर्ट्स के मुताबिक, Pixel 6 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच LTPO OLED डिस्प्ले और Pixel 6 में 6.4-इंच OLED डिस्प्ले दिया जाएगा. दोनों फोन्स Android 12 पर चलेंगे और इनमें गूगल एक्सक्लूसिव फीचर्स देखने को मिलेंगे.

Advertisement

पुरानी रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों फोन्स में 50MP प्राइमरी कैमरा होगा. साथ ही एक 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी मौजूद होगा. वहीं, Pixel 6 Pro में 4X ऑप्टिकल जूम वाला एक एडिशनल कैमरा भी होगा. दोनों फोन्स में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिए जाने की जानकारी मिली है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement