बॉक्सर मनीषा की दमदार जीत, अगले दौर में वर्ल्ड चैंपियन से भिड़ेंगी

अब क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए मनीषा मोन को कजाखस्तान की डिना जोलामैन से भिड़ना होगा. यह भारतीय मुक्केबाज वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहली बार उतरी हैं.

Advertisement
मनीषा मोन (ट्विटर) मनीषा मोन (ट्विटर)

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

फॉर्म में चल रही भारतीय बॉक्सर मनीषा मोन ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के शुरुआती दौर का मुकाबला जीत लिया है. शुक्रवार को केडी जाधव हॉल में उन्होंने अमेरिका की अनुभवी और 2016 विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदकधारी क्रिस्टीना क्रूज पर 5- 0 (29-28, 30-27, 30-26, 30-26, 29-28) से शानदार जीत दर्ज की और प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.

वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहली बार उतरीं मनीषा (57 किग्रा) अब क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए 18 नवंबर को कजाखस्तान की डिना जोलामैन से भिड़ेंगी, जिन्होंने मिजुकी हिरूता को 4-1 से हराया.

Advertisement

युवा मुक्केबाज मनीषा के लिए यह जीत इसलिए भी अहम रही, क्योंकि उन्हें पहले ही दौर में 36 साल की विश्व चैंपियनशिप की पदकधारी क्रिस्टीना से भिड़ना पड़ा, लेकिन अब प्री-क्वार्टर फाइनल में उनकी चुनौती और बढ़ जाएगी, क्योंकि उनका सामना अब 2016 विश्व चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता से होगा.

आत्मविश्वास से भरी 20 साल की हरियाणा की इस मुक्केबाज ने जीत के बारे में कहा, ‘मुझे खुशी हो रही है कि मैंने पहले दौर की बाधा पार कर ली. अगले दौर का मुकाबला मेरे लिए और ज्यादा चुनौतीपूर्ण होगी, क्योंकि वह विश्व चैंपियन रह चुकी है, लेकिन मैं इसके लिए भी तैयार हूं.’

वह पहले भी कजाखस्तान की विश्व चैंपियन को हरा चुकी हैं. पोलैंड में हुई सिलेसियान ओपन प्रतियोगिता में उन्होंने डिना को और रूस की यूरोपीय चैंपियन को हराया था, जिसके बाद फाइनल में हारकर उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा था.

Advertisement

मनीषा ने कोच की रणनीति के अनुसार शुरुआती दौर में क्रिस्टीना को समझना बेहतर समझा. इसके बाद ही उन्होंने अगले दो दौर में आक्रामकता बरती और क्रिस्टीना को पस्त किया. यह भारतीय मुक्केबाज इस साल फॉर्म में हैं, इंडिया ओपन में स्वर्ण पदक जीतने के बाद वह दो अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी पोडियम स्थान हासिल कर चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement