TV शो में होस्ट ने हुमा कुरैशी को कहा डायन, सेट छोड़कर निकलीं

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी टीवी शो इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज के सेट से चली गईं. जानें क्या है इसकी वजह.

Advertisement
हुमा कुरैशी हुमा कुरैशी

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी टीवी रियलिटी शो 'इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज' को जज कर रही हैं. शो में उन्हें सोनाली बेंद्रे की जगह लिया गया है. एक्टिंग बेस्ड रियलिटी शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. लेकिन हाल ही में सेट पर ऐसा कुछ हुआ कि हुमा कुरैशी वहां से चली गईं.

दरअसल, एक्टर और डांसर शांतनु महेश्वरी ने शो में हुमा कुरैशी की तारीफ की. जिसके कारण वह सेट छोड़कर चली गईं. शूटिंग के दौरान शांतनु ने उनकी फिल्म 'एक थी डायन' के बारे में बात की.

Advertisement

लीक हुआ बिग बॉस सीजन 12 का लोगो? जानिए क्या है मामला

शांतनु ने कहा, "मैंने आपकी वजह से 'एक थी डायन' 50 बार देखी. आप उस फिल्म में सुंदर और पूरी डायन लग रही थी." इसके बाद हुमा सेट से छोड़कर चली गईं.

बिग बॉस-12 के प्रोमो में होगा बड़ा ट्विस्ट, सलमान देंगे सरप्राइज!

शांतनु ने बयान में कहा, "मैं बहुत हैरान था और मुझे कुछ समझ नहीं आया कि क्या हुआ. मुझे लगा मैंने एक जोक सुनाया है लेकिन बाद में हुमा सेट से चली गई और मुझे लगा कि मैंने उनके साथ सही बर्ताव नहीं किया. बाद में उमंग कुमार सर हुमा को सेट पर वापस लेकर आए और मुझे बताया कि उन्होंने, विवेक ओबरॉय सर और हुमा ने मेरे साथ मजाक किया था"

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement