भारत में 2016 में वेतन में वास्तविक वृद्धि 4.7% रहने का अनुमान

साल 2016 में देश में कामगारों के वेतन में 4.7 प्रतिशत की वास्तविक बढ़ोतरी हो सकती है. कोर्न फेरी हे ग्रुप की रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर वास्तविक वेतन में 2.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी का अनुमान है.

Advertisement
तीन साल में सबसे ज्यादा वेतन बढ़ोतरी का अनुमान तीन साल में सबसे ज्यादा वेतन बढ़ोतरी का अनुमान

स्वाति गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

देश में कामगारों के वेतन में अगले साल 4.7 प्रतिशत की वास्तविक बढ़ोतरी हो सकती है जो तीन साल में सबसे ज्यादा है. वहीं कुल मिलाकर वेतन में 10.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी का अनुमान है.

वर्ष 2016 में वेतन अनुमान के बारे में कोर्न फेरी हे ग्रुप की रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर वास्तविक वेतन में 2.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी का अनुमान है. इस साल देश में वास्तविक वेतन में 2.1 प्रतिशत बढ़ोतरी का अनुमान जताया गया था जबकि 2014 में यह 0.2 प्रतिशत था.

Advertisement

गौरतलब है कि तकरीबन दो महीने पहले दिल्ली सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले कामगारों के न्यूनतम वेतन में मामूली वृद्धि की घोषणा की थी. साथ ही इसका उल्लंघन करने वाले ठेकेदार को काली सूची में डालने का भी आदेश दिया था.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement