दिल्ली में न्यूनतम वेतन बढ़ा, नियम तोड़ने वाले ठेकेदारों की खैर नहीं

दिल्ली सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले कामगारों के न्यूनतम वेतन में मामूली वृद्धि की घोषणा की है. राज्य सरकार ने कहा है कि इसका उल्लंघन करने वाले ठेकेदार को काली सूची में डाल दिया जाएगा.

Advertisement
आप सरकार दिल्ली को आदर्श राज्य बनाना चाहती है आप सरकार दिल्ली को आदर्श राज्य बनाना चाहती है

स्वाति गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

दिल्ली सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले कामगारों के न्यूनतम वेतन में मामूली वृद्धि की घोषणा की है. राज्य सरकार ने कहा है कि इसका उल्लंघन करने वाले ठेकेदार को काली सूची में डाल दिया जाएगा.

दिल्ली बनेगी आदर्श राज्य
राज्य मंत्रिमंडल की हाल में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. न्यूनतम वेतन वृद्धि की घोषणा करते हुये दिल्ली के श्रम मंत्री गोपाल राय ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की आप सरकार दिल्ली को श्रम कल्याण के मामले में एक आदर्श राज्य बनाना चाहती है.

Advertisement

फोर्थ ग्रेड कर्मचारियों का वेतन बढ़ा
राय के अनुसार सिक्युरिटी गार्ड और चतुर्थ श्रेणी जैसे बिना किसी विशेष हुनर वाले कर्मचारी का न्यूनतम वेतन 9,048 रुपये से बढ़ाकर 9,174 रुपये मासिक कर दिया गया है. इसके हिसाब से प्रतिदिन 390 रुपये की दिहाड़ी होगी. अर्धकुशल कामगार जैसे वेल्डर आदि के लिये न्यूनतम वेतन 10,010 रुपये से बढ़ाकर 10,136 रुपये मासिक कर दिया गया है. यह प्रतिदिन 429 रुपये बैठता है.

कुशल कामगारों के वेतन में इजाफा
इसी प्रकार राज मिस्त्री य़ा ड्राइवर जैसे कुशल कामगारों के लिये 10,998 रुपये के स्थान पर 11,154 रुपये मासिक का न्यूनतम वेतन तय किया गया है. इन्हें 467 रुपये दैनिक मेहनताना मिलेगा. एक आधिकारिक वक्तव्य में कहा गया है कि दुकानों एवं प्रतिष्ठानों और क्लबों के रोजगार को छोड़कर न्यूनतम वेतन की ये दरें सभी अनुसूचित रोजगारों में अकुशल, अर्ध-कुशल और कुशल श्रेणी के रोजगार में लागू होंगी.

Advertisement

सुपरवाइजरी स्टाफ का न्यूनतम वेतन बढ़ा
सभी अनुसूचित रोजगार में लिपिक और गैर-तकनीकी सुपरवाइजरी स्टाफ के लिये न्यूनतम वेतन की दरें बढ़ाई गई हैं. गैर-मैट्रिक स्टाफ का न्यूनतम वेतन अब 10,136 रुपये मासिक और 390 रुपये दैनिक होगा. इसी प्रकार मैट्रिक लेकिन गैर-स्नातक को न्यूनतम 11,154 रुपये मासिक और 429 रुपये दैनिक वेतन मिलेगा जबकि स्नातक को 12,142 रुपये मासिक और 467 रुपये दैनिक न्यूनतम दिहाड़ी दी जाएगी.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement