कोरोना के डर के बीच वायरल हो रहा ये बॉलीवुड सॉन्ग, सहवाग ने भी किया शेयर

अपनी बेबाकी के लिए पहचाने जाने वाले सहवाग ने रेट्रो बॉलीवुड का एक गाना शेयर किया है. इस बॉलीवुड सॉन्ग के बोल हैं: 'हाथ ना लगाइए...कीजिए इशारा दूर-दूर से'.

Advertisement
वीरेंद्र सहवाग अपनी पत्नी के साथ सोर्स इंस्टाग्राम वीरेंद्र सहवाग अपनी पत्नी के साथ सोर्स इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

कोरोना वायरस ने दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं को तगड़ा झटका दिया है. सिनेमा से लेकर स्पोर्ट्स की हस्तियां भी इस वायरस के प्रकोप से बचने के लिए लोगों को आगाह कर रही हैं. भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी अपने अनोखे अंदाज में एक गाना शेयर किया है. अपनी बेबाकी के लिए पहचाने जाने वाले सहवाग ने रेट्रो बॉलीवुड का एक गाना शेयर किया है जो अपने लिरिक्स के चलते मौजूदा दौर में काफी प्रासंगिक हो गया है. इस बॉलीवुड सॉन्ग के बोल हैं: 'हाथ ना लगाइए...कीजिए इशारा दूर-दूर से'.

Advertisement

वीरेंद्र सहवाग ने इस गाने को शेयर किया और लिखा- कोरोना वायरस के समय में दूरी कोरोना. कृप्या सेफ और साफ-सुथरा रहिए." सहवाग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.

कोरोना के चलते बॉलीवुड स्टार्स घर पर बिता रहे हैं समय

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते बॉलीवुड स्टार्स भी घर पर समय बिता रहे हैं. कटरीना कैफ ने फैंस के साथ अपने वर्कआउट वीडियोज को शेयर किया है जो वे घर पर ही कर रही हैं. इसके अलावा श्रद्धा कपूर ने बताया था कि वे अपने फ्री टाइम में अरुंधति रॉय की किताब पढ़ रही हैं. इसके अलावा विक्की कौशल भी घर पर ही वर्कआउट कर रहे हैं.

वही जैकलीन फर्नांडीज ने कुछ वीडियोज शेयर किए हैं जिनमें वे योगा करती हुई दिखी थीं. इसके अलावा अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की भी एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें दोनों सितारे रिलैक्स करते हुए नजर आ रहे थे. वही शाहिद कपूर भी जिम नहीं जा पाने के कारण घर पर ही वर्कआउट कर रहे हैं. वही अमिताभ बच्चन ने भी कोरोना वायरस से जुड़ा एक सॉन्ग शेयर किया है जिसके सहारे वे फैंस में जागरुकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement