नोएडा: 5 दिन से लापता युवक की हत्या, शव को कुचलकर गटर में फेंका

पुलिस बल द्वारा मौके पर जाकर देखा गया और शव को बाहर निकलवाया गया तो शव की पहचान नवाब उर्फ बब्लू के रूप में हुई. हैरानी की बात ये है कि नवाब के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट भी नहीं लिखवाई थी.

Advertisement
नोएडा में युवक की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर) नोएडा में युवक की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

  • पुलिस को सीवर लाइन में शव पड़े होने की सूचना मिली थी
  • पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया था

दिल्ली से सटे नोएडा में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. नोएडा के फेज-2 थाना क्षेत्र के सेक्टर 80 के D-ब्लॉक में पुलिस को खुले सीवर लाइन में शव पड़े होने की सूचना मिली थी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. जी हां, पुलिस बल द्वारा मौके पर जाकर देखा गया और शव को बाहर निकलवाया गया तो शव की पहचान नवाब उर्फ बबलू के रूप में हुई.

Advertisement

ककराला फेज-2 में रहने वाले नजीर का बेटा नवाब 29 तारीख से लापता था. हैरानी की बात ये है कि नवाब के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट भी नहीं लिखवाई थी. लाश को देख कर ये साफ हो गया कि नवाब का बड़ी ही बेरहमी से कत्ल हुआ है. कातिलों ने शिनाख्त मिटाने के लिए मृतक के चेहरे को बुरी तरह से कुचल दिया था.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष बोले- पीएम मोदी इंसान के रूप में भगवान

पुलिस अब जांच में जुटी है कि आखिर नवाब की किस शख्स से क्या दुश्मनी थी. 29 तारीख को वो किन लोगों के साथ देखा गया था. नवाब का मोबाइल फोन भी मौके से गायब मिला है. पुलिस रंजिश के एंगल को भी खंगाल रही है.

अयोध्या में दिखेगी गंगा-जमुनी तहजीब, भूमि पूजन के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को न्योता

Advertisement

इससे पहले नोएडा स्थित एक बंद मकान में एक शख्स का अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया था. साथ ही शव की पहचान छुपाने के लिए शख्स के चेहरे को पेट्रोल डालकर जलाया गया था. मामला नोएडा के बादलपुर थाना इलाके का है. जहां एक घर में शख्स का अधजला शव मिला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement