बॉर्डर पर फंसे मजूदर ना हों परेशान, योगी सरकार ने किए 1000 बसों के इंतजाम

लॉकडाउन के कारण यूपी बॉर्डर पर फंसे हजारों मजदूरों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने इंतजाम किए हैं. योगी सरकार ने हर बॉर्डर के जिले के जिलाधिकारियों और कप्तानों को निर्देश दिए हैं कि वो श्रमिकों के खाने पीने का इंतजाम करें.

Advertisement
मजदूरों का पलायन जारी (फाइल फोटो) मजदूरों का पलायन जारी (फाइल फोटो)

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 28 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

  • लॉकडाउन के ऐलान के बाद से मजदूरों का पलायन जारी
  • मजदूरों के रहने-खाने की व्यवस्था कर रही योगी सरकार

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के कारण यूपी, दिल्ली समेत कई राज्यों से दिहाड़ी मजदूरों का पैदल पलायन जारी है. दरअसल, लॉकडाउन की वजह से कारखानों समेत तमाम फैक्ट्रियों में कारोबार फिलहाल बंद है, लोगों को 21 दिन तक घरों में रहने के लिए कहा गया है, जिसके बाद लोग पैदल ही अपने-अपने घर जाने की कोशिश कर रहे हैं. लोग सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर हैं.

Advertisement

मजदूरों की हो खाने-पीने की व्यवस्था

ऐसे में बाहर के राज्यों से आने वाले और यूपी बॉर्डर पर फंसे हजारों मजदूरों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने इंतजाम किए हैं. यूपी सरकार ने हर बॉर्डर के जिले के जिलाधिकारियों और कप्तानों को निर्देश दिए हैं कि वो श्रमिकों के खाने पीने का इंतजाम करें.

कोरोना पर भ्रम फैलाने से बचें, आजतक डॉट इन का स्पेशल WhatsApp बुलेटिन शेयर करें

1000 बसों की व्यवस्था

कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने हेतु लागू लॉकडाउन के कारण पलायन कर रहे कामगारों की मदद के लिए यूपी सरकार ने 1000 बसों का इंतजाम किया है जिससे लोग अपने गंतव्य स्थान तक बिना किसी परेशानी के पहुच सकें. दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डा और गाजियाबाद से ये बसें लोगों को उनके घरों तक ले जाएगी. सीएम योगी आदित्यनाथ खुद इस व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. यूपी सरकार ने मजदूरों के लिए भोजन एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं का भी इंतजाम किया.

Advertisement

यूपी की सीमा में होगा चेकअप

देशभर में लॉकडाउन की वजह से श्रमिक-मजदूरों की बॉर्डर पर भारी भीड़ को देखते हुए सरकार ने उनके रुकने और सुरक्षित घर पहुंचने की व्यवस्था करने को कहा है. योगी सरकार राज्य में प्रवेश करने वाले लोगों का शुरुआती चेकअप भी कराएगी. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने शुक्रवार को ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री ने अपील की है कि जो लोग जहां है, वहीं रुके, उनके लिए रहने-खाने की व्यवस्था की जाएगी.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

दिल्ली की सीमा से लाखों लोग उत्तर प्रदेश कूच कर रहे हैं. मजदूर के पैदल पलायन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लगातार नजर है. प्रदेश सरकार ने बॉर्डर पर उनके खाने-पीने और सुरक्षित घर पहुंचने के साथ चेकअप की भी व्यवस्था की है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement