उत्तर प्रदेश में बांदा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां के नरैनी कोतवाली क्षेत्र के नहरी गांव में घर से भागे एक प्रेमी जोड़े को बदमाशों ने बंधक बना लिया और उनके साथ लूटपाट की.
प्रेमी जोड़े ने करवाया मुकदमा दर्ज
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने दोनों प्रमी जोड़ों को बंधक बना लिया. बदमाशों की पकड़ से छूटने के बाद दोनों शुक्रवार तड़के थाने पहुंच गए. जहां उन्होंने पूरे मामले का खुलासा किया. पुलिस ने उनकी शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
नरैनी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दीपक कुमार पांडेय ने बताया, 'पीड़ित युवक कालिंजर थाना क्षेत्र के छतैनी गांव का रहने वाला है जो कि मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की अजयगढ़ कोतवाली के देवगांव गांव की एक लड़की से प्रेम करता है. युवक चार दिन पहले अपनी प्रेमिका को भगा लाया था.
पुलिस से बचने के लिए कस्बे में ली थी पनाह
युवक ने पुलिस को बताया कि पुलिस से बचने के लिए पहले दोनों ने बदौसा कस्बे में पनाह लिया और फिर गुरुवार रात दोनों करतल कस्बे पहुंच गए. जहां दोनों को बदमाशों ने बंधक बना लिया और उनकी मोटरसाइकिल व 12 हजार रुपये नकदी लूट ली.'
समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक पीड़ित युवक की ओर से दर्ज करवाई गई रिपोर्ट के मुताबिक एसएचओ दीपक कुमार पांडेय ने बताया, 'करतल कस्बे के बदमाश कल्लू सिंह व सुरेश उर्फ बाई और तीन अन्य बदमाशों ने प्रेमी जोड़े को खेत में बने एक घर में बंधक बनाकर रखा था.'
खिड़की तोड़कर बदमाशों की कैद से हुए आजाद
उन्होंने बताया, 'शुक्रवार तड़के करीब दो बजे दोनों उस घर की खिड़की तोड़कर बाहर निकले और नहरी गांव पहुंचकर मदद के लिए गुहार लगाई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी पांच बदमाशों के खिलाफ बंधक बनाने की धारा-364, और लूट की धारा-392 के तहत मुकदमा दर्ज किया. युवक की लूटी गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है.'
पांडेय ने बताया, 'बदमाशों की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, लेकिन पूछताछ के लिए अन्य पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. प्रेमी जोड़ा भी पुलिस के कब्जे में है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है.'
aajtak.in