आठवले को भरी सभा में थप्पड़ जड़ने वाले की धुनाई, महाराष्ट्र बंद का ऐलान

मुंबई से सटे ठाणे में एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रामदास अाठवले को एक युवक ने थप्पड़ जड़ दिया. इससे गुस्साए अठावले के समर्थकों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. अाठवले के समर्थकों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया है.

Advertisement
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (फाइल फोटो- PTI) केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (फाइल फोटो- PTI)

aajtak.in

  • ,
  • 09 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

महाराष्ट्र में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अाठवले के साथ भरी सभा में मारपीट की गई है. मुंबई से सटे ठाणे में एक कार्यक्रम में उन्हें एक युवक ने थप्पड़ जड़ दिया. यह घटना पुलिस की मौजूदगी में ठाणे के अंबरनाथ में हुई. थप्पड़ मारने वाले शख्स का नाम प्रवीण गोसावी है. इस घटना के बाद अाठवले समर्थकों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि रामदास अाठवले शनिवार रात ठाणे के अंबरनाथ में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे. उन पर हमला उस समय हुआ, जब वो मंच से नीचे उतर रहे थे. थप्पड़ मारने के बाद वह भागने लगा, तो अाठवले के समर्थकों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पुलिस ने बताया कि आठवले के समर्थकों की धुनाई से  चोटिल हुए हमलवार को प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस का कहना है कि हमले की वजह साफ नहीं हो पाई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

बता दें कि मराठा आरक्षण पर रामदास अाठवले ने कहा था कि मराठा समाज को दिया गया आरक्षण कोर्ट में नहीं टिक सकेगा. वह चाहते है कि मराठा समाज को आरक्षण दिया जाए, लेकिन राज्य सरकार ने जिस तरह से आरक्षण दिया है, वह कानूनी नहीं है. अठावले पर हुआ हमला उनके इस बयान से जोड़कर देखा जा रहा है.

Advertisement

इससे पहले गुजरात के सूरत में रामदास आठवले पर एक कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने काला कपड़ा फेंका था. जब आठवले एक कार्यक्रम में केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे, तभी यह युवक उनकी कुर्सी के पीछे आकर खड़ा हो गया था. केंद्रीय राज्यमंत्री मीडिया के सामने बोल रहे थे, तभी इस युवक ने अपनी जेब से काला कपड़ा निकाला और उनकी तरफ फेंकते हुए नारेबाजी शुरू कर दी थी. यह सब मीडिया के सामने हुआ था.

अाठवले ने कहा- हमले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार हो

अाठवले ने आरोप लगाया है कि उन पर हमले की साजिश पहले से रच ली गई थी. इस हमले के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. हमने 9 दिसंबर को महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया है. उधर, हमले के बाद अाठवले के समर्थक उनके घर के बाहर एकजुट हो गए. माना जा रहा है कि मामले को लेकर आज अाठवले की पार्टी और उनके समर्थक सड़क पर उतरेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement