दिल्ली के दंगल में उतरेगी अठावले की पार्टी, बीजेपी से मांगी सीटें

RPI के प्रमुख रामदास अठावले ने दावा किया कि इस बार दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी. भाजपा के पक्ष में माहौल ठीक है और जनता मोदी सरकार के कार्यों पर वोट करेगी.

Advertisement
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख रामदास अठावले (ट्विटर) रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख रामदास अठावले (ट्विटर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:05 PM IST

  • RPI ने 4 सीटें बीजेपी से मांगी है
  • बात नहीं बनी तो अकेल लड़ेगी पार्टी

केंद्र सरकार में भाजपा की सहयोगी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) भी दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है. पार्टी मुखिया और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने दिल्ली में चुनाव लड़ने के लिए भाजपा से कुल चार सीटें मांगी है.

अठावले ने भाजपा से कहा है कि अगर गठबंधन नहीं हुआ तो फिर छह सीटों पर पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी और बाकी की अन्य सीटों पर भाजपा को उनकी पार्टी समर्थन देगी. अठावले ने न्यूज एजेंसी IANS के साथ बातचीत में दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारियों की पुष्टि की है.

Advertisement

बीजेपी से चल रही है बातचीत

उन्होंने कहा, 'दिल्ली में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए हमारी पार्टी की बीजेपी से बात चल रही है. अगर समझौता सफल नहीं हुआ तो फिर पार्टी अकेले छह सीटों पर चुनाव लड़ेगी और अन्य पर भाजपा को समर्थन करेगी. दिल्ली में चुनाव लड़ने के लिए हमारे पास योग्य उम्मीदवार हैं.' अठावले ने दावा किया कि इस बार दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के पक्ष में माहौल ठीक है और जनता मोदी सरकार के कार्यों पर वोट करेगी.

8 फरवरी को मतदान होना है

गौरतलब है कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है. नतीजे 11 फरवरी को आएंगे. 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने रिकॉर्ड 67 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा को सिर्फ तीन सीटें मिली थीं. वहीं, कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement