रक्षक बना भक्षक, लूट ली महिला की इज्जत

गाजियाबाद के विजयनगर थाने में तैनात दो सिपाहियों ने पुलिस महकमे पर कालिख पोत दी. दोनों पर एक महिला ने घर में घुसकर गैंगरेप करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है. दोनों सिपाहियों को निलंबित कर केस दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • गाजियाबाद,
  • 28 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 10:45 PM IST

गाजियाबाद के विजयनगर थाने में तैनात दो सिपाहियों ने पुलिस महकमे पर कालिख पोत दी. दोनों पर एक महिला ने घर में घुसकर गैंगरेप करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है. दोनों सिपाहियों को निलंबित कर केस दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस ने बताया कि दोनों सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले की जांच सीओ प्रथम को सौंपी गई है. विजयनगर थाने में तैनात दो सिपाहियों पर एक महिला ने गैंगरेप का आरोप लगाया था. एसएसपी के निर्देश पर दोनों पर केस दर्ज कर लिया गया है.

एसपी सिटी ने बताया कि महिला का आरोप था कि लैपर्ड पर तैनात दो सिपाही उसके पति को थाने ले आए थे. उसे छोड़ने के नाम पर 15 हजार रुपये की मांग कर रहे थे. महिला के मना करने पर उसे धमकी देने लगे. इसके बाद उन्होंने महिला का रेप कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement