मेरे डैड की दुल्हन की शूटिंग के दौरान श्वेता तिवारी के जले हाथ, क्या है पूरा मामला

एक्टर फहमान खान और श्वेता तिवारी जब वी मेट सीन को रीक्रिएट कर रहे थे. इस दौरान गलती से श्वेता का हाथ गलती से जल गया.

Advertisement
श्वेता तिवारी श्वेता तिवारी

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 12 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी एक जाना-पहचाना नाम हैं. अभी श्वेता टीवी सीरियल मेरे डैड की दुल्हन में नजर आ रही हैं, लेकिन एक सेट पर श्वेता के साथ एक हादसा हो गया है. श्वेता का मेरे डैड की दुलहन की शूटिंग के दौरान हाथ जल गया है. श्वेता सीरियल में गुनीत सिक्का के रोल में नजर आ रही हैं.

एक्टर फहमान खान और श्वेता तिवारी जब वी मेट सीन को रीक्रिएट कर रहे थे. इस दौरान गलती से श्वेता का हाथ गलती से जल गया. फहमान खान शो में श्वेता तिवारी के दोस्त रणदीप का किरदार निभा रहे हैं. सीरियल में गुनी यानी श्वेता सब बातों को भूलना चाहती हैं. इसलिए वह साड़ी और स्कार्फ जलाने का प्रयास करती है जो उसने उस दौरान पहने हुए थे.

Advertisement

फिल्म जब भी मेट भी ऐसा ही होता है जब गीत अपने एक्स आदित्य की फोटो जलाती है और उसे फ्लश कर देती है. सीन की शूटिंग करते हुए पर्दों में आग लग जाती है और श्वेता आग को बुझाने का प्रयास करने लगती हैं. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, सीन की शूटिंग करने के बाद फहमान कहता है, 'ये बेहद मजेदार था, लेकिन श्वेता के साथ बहुत खराब हुआ. यह हमारे लिए काफी तनाव पूर्ण था. सबसे बुरा था कि आग पर काबू पाने की कोशिश में श्वेता के हाथ जल गए. आग पर्दों पर लग गई और इससे पहले ये आग बढ़ती श्वेता इस पर काबू पाने का प्रयास कर रही थी. सबको लगा कि वह सीन को बेहतर करने के लिए ऐसा कर रही है, लेकिन इस प्रोसेस में श्वेता के हाथ जल गए.'

Advertisement

जर्सी के सेट पर बुलेट चलाते दिखे शाहिद, फैंस को याद आया कबीर सिंह

VIDEO: भागते हाथी पर चलाई गोली, गुस्साए रणदीप हुड्डा ने कही ये बात

श्वेता तिवारी कई शो का हिस्सा रह चुकी हैं. रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 4 में श्वेता ने बतौर कंटेस्टेंट एंट्री की थी. इस शो की वह विजेता भी बनी थीं. इसके अलावा श्वेता तिवारी अपने निजी जीवन में भी परेशानियों का सामना कर रही है. राजा चौधरी से अलग होने के बाद श्वेता ने 2013 में अभिनव कोहली से शादी की थी. दोनों के रिश्ते काफी बिगड़ गए थे और श्वेता ने अभिनव के खिलाफ पुलिस में भी शिकायत की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement