भूकंप और सुनामी की चेतावनी पहले दे देगा 'ब्रिंको'

एक ऐसा उपकरण इजाद किया गया है, जिसे अगर आप अपने घर में रखेंगे तो वह आपने लाके में भूकंप या सुनामी आने पर आपको आगाह कर सकता है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • वॉशिंगटन,
  • 16 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

एक ऐसा उपकरण इजाद किया गया है, जिसे अगर आप अपने घर में रखेंगे तो वह आपने लाके में भूकंप या सुनामी आने पर आपको आगाह कर सकता है.

ऐसा देगा भूकंप का अलर्ट
छोटा, गोल, सपाट, धातु सिलेंडर जैसा दिखने वाला यह उपकरण 'ब्रिंको' भूकंप की चेतावनी और निगरानी प्रणाली से एक मोबाइल एेप के साथ जुड़ा हुआ है. 'ब्रिंको' अंतरराष्ट्रीय भूकंप नेटवर्क से जुड़ा हुआ है और स्थानीय क्षेत्र में भूकंप या सुनामी का पता लगने पर आवाज, चमकती रोशनी (फ्लैशिंग लाइट) और अलार्म के जरिए इस्तेमाल करने वाले को आगाह कर सकता है. यह पांच, दस यहां तक कि 30 सेकेंड पहले आपको भूकंप की चेतावनी दे सकता है.

Advertisement

सुनामी का अलर्ट कई घंटे पहले
इस उपकरण से सुनामी की चेतावनी कई घंटे पहले मिल जाती है. भूकंप के पहले झटके की शुरुआत में ही ब्रिंको एक चेतावनी दे पाने में सक्षम है. पहले झटके के आधार पर इस बात का आकलन लगाया जा सकता है कि दूसरा हल्का झटका कब आयेगा और इसके आधार पर चेतावनी मिल सकती है. अगर एकदम हल्के झटके का पता लगेगा तो एक पीली बत्ती जलेगी और ध्वनि संदेश मिलेगा कि कितने सेकेंड में हल्के झटके की संभावना है. किसी तरह की क्षति की संभावना नहीं है. इसी तरह खतरनाक झटके के वक्त लाल बत्ती जलेगी और ध्वनि संदेश में खुद को बचाने या तुरंत बाहर जाने के लिए कहा जाएगा.

अगले साल से शुरू होगी बिक्री
गिजमैग की रिपोर्ट के अनुसार इसके साथ जुड़ा हुआ मोबाइल ऐप घर से बाहर होने की स्थिति में प्रयोगकर्ताओं को भूकंप की चेतावनी देगा. अगले साल जुलाई में इसकी बिक्री शुरू होने की संभावना है.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement