नेपाल में फिर आए भूकंप के दो झटके, ढाई महीने में आ चुके हैं 352 झटके

नेपाल में सोमवार को 4 से ज्यादा तीव्रता के दो झटके महसूस किए गए. नेपाल में 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप के बाद सोमवार के झटकों को मिलाकर अब तक 352 झटके महसूस किए गए हैं.

Advertisement
25 अप्रैल से अब तक नेपाल में भूकंप के 352 झटके आ चुके हैं (फाइल फोटो) 25 अप्रैल से अब तक नेपाल में भूकंप के 352 झटके आ चुके हैं (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • काठमांडू,
  • 13 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 10:45 PM IST

नेपाल में सोमवार को 4 से ज्यादा तीव्रता के दो झटके महसूस किए गए. नेपाल में 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप के बाद सोमवार के झटकों को मिलाकर अब तक 352 झटके महसूस किए गए हैं.

शाम को आए भूकंप के झटके
राष्ट्रीय भूकंप केन्द्र ने सोमवार को शाम पांच बजकर 39 मिनट पर 4.2 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड किया, जिसका केंद्र काठमांडू  से करीब 85 किलोमीटर दूर दोलाखा जिले में था. दूसरा झटका शाम चार बजकर एक मिनट पर रसुआ जिले में महसूस हुआ जिसकी तीव्रता 4 थी.

Advertisement

भूकंप में मारे जा चुके हैं 9 हजार लोग
25 अप्रैल को आए भूकंप के बाद अभी तक देश में 4 तीव्रता से उपर के 352 झटके महसूस हुए हैं. भूकंप ने करीब 9,000 लोगों की जान ली थी.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement