टैरो टिप्स 23 जुलाई 2020: मेष राशि के लोगों के व्यर्थ के वाद विवाद खत्म होंगे. कोई खुशखबरी मिल सकती है. पुरानी चिंताएं खत्म होंगी. स्वस्थ्य का ध्यान रखें. विद्यार्थियों के लिए सफलता का योग है. जबकि मिथुन राशि के लोग अपने काम से संतुष्टि रहेंगे. तुला राशि वालों को खर्चों को कम करके आय-व्यय में समानता रखनी होगी. राशि के अनुसार जानिए आज कैसा रहेगा आपका दिन और साथ ही जानिए खास उपाय.
> Tarot Tips For Aries Horoscope
मेष राशि (The Tower)- व्यर्थ के वाद विवाद खत्म होंगे. कोई खुशखबरी मिल सकती है. पुरानी चिंताएं खत्म होंगी. स्वस्थ्य का ध्यान रखें. विद्यार्थियों के लिए सफलता का योग है.
उपाय: शिवाष्टक का पाठ करें.
> Tarot Tips For Taurus Horoscope
वृष राशि (Nine of wands)- काम के विस्तार के बारे में योजना बनाएंगे. किसी को उधारी देने से बचें. स्वस्थ्य में सुधार होगा. बड़े बुजुर्गों की नसीहतों को अपनाएं. कारोबारियों के लिए पार्टनरशिप का योग है.
उपाय: भगवन विष्णु की पूजा करें और संध्याकाळ तुलसी में दीपक जलाएं.
राशिफल 23 जुलाई 2020: इन 6 राशियों को आज होगा जबरदस्त फायदा, जानें अपनी राशि का हाल
> Tarot Tips For Gemini Horoscope
मिथुन राशि (The star)- अपने काम से संतुष्टि रहेगी. गुरुजनों की सलाह काम आ सकती है. प्रमोशन या नौकरी बदलने का योग है. उच्चाधिकारियों से प्रोत्साहन मिलेगा.
उपाय: शालिग्राम जी पर तुलसी अर्पित करें और शिव परिवार की पूजा करें.
> Tarot Tips For Cancer Horoscope
कर्क राशि (Five of wands)- व्यर्थ के वाद-विवाद को खत्म करें. कोर्ट के मामले स्थगित हो सकते हैं. स्ट्रेस बढ़ सकता है. सकारात्मक होकर अपने फैसलों पर ध्यान दें.
उपाय: रुद्राष्टक का पाठ करें और हो सके तो रुद्राक्ष धारण करें.
> Tarot Tips For Leo Horoscope
सिंह राशि (Seven of pentacles)- अधूरे काम किसी के सहयोग से पूरे होंगे. चंद्रमा के प्रभाव से मन की चंचलता बढ़ेगी. आपका अंदाज़ लोगों को लुभाएगा और काम में तनाव खत्म होगा.
उपाय: सूर्य को जल दें और चंदन का तिलक लगाएं.
टैरो राशिफल 23 जुलाई 2020: वृश्चिक राशि वालों को हो सकता है नुकसान, इन 4 राशियों की चमकेगी किस्मत
> Tarot Tips For Virgo Horoscope
कन्या राशि (The judgement)- प्लानिंग से फायदा होगा. दांपत्य जीवन में तनाव ख़त्म होगा. एक-दूसरे के लिए सम्मान बढ़ेगा. विद्यार्थियों को करियर में सफलता मिलेगी.
उपाय: शिवलिंग पर शहद अर्पित करें.
> Tarot Tips For Libra Horoscope
तुला राशि (Eight of swords)- खर्चों को कम करके आय-व्यय में समानता रखें. रिश्तों में मिठास बढ़ेगी. माता-पिता के लिए मन में सेवा का भाव रहेगा.
उपाय: दूध दही, सफ़ेद चीज़ों का दान करें. साथ ही शिवलिंग पर कच्चा दूध अर्पित करें.
> Tarot Tips For Scorpio Horoscope
वृश्चिक राशि (The devil)- मन में विचारों को लेकर खिन्नता का भाव हो सकता है. साथियों के साथ ताल-मेल अच्छा बनेगा. स्वस्थ्य में सुधार होगा. सकारात्मकता दिन को बेहतर करेगी.
उपाय: नमक के पानी से स्नान करें और गणेश स्तुति के साथ दिन की शुरुआत करें.
> Tarot Tips For Sagittarius Horoscope
धनु राशि (Page of cups)- फैसलों में जल्दबाज़ी से बचें. अपने से बड़ों से बात करते समय सही शब्दों का चयन करें. खाने-पीन में संयम बनाए रखें. छोटी यात्राओं का योग है.
उपाय: शिवाष्टक का पाठ और गाय के घी का दीपक मंदिर में जलाएं.
> Tarot Tips For capricorn Horoscope
मकर राशि (king of cups)- स्वस्थ्य में सुधार होगा. आज पिता के साथ रिश्तों में घनिष्ठता बढ़ेगी. दाम्पत्य जीवन में एक-दूसरे के प्रति सहयोग बढ़ेगा. कारोबार का विस्तार होगा. नया काम शुरू कर सकते हैं.
उपाय: भगवन शिव को चंदन अर्पित करें.
करियर राशिफल 23 जुलाई 2020: सिंह राशि वालों के लिए आज बेहद खास दिन, इन्हें होगी निराशा
> Tarot Tips For Aquarius Horoscope
कुम्भ राशि (knight of swords)- परिवार में सहयोग मिलेगा. पुराने रिश्तों में तनाव ख़त्म होगा. संबंधियों से किसी बात को लेकर ज़्यादा उमीद न लगाएं.
उपाय: शिव चालीसा का पाठ करें.
> Tarot Tips For Pisces Horoscope
मीन राशि (The world)- आज अधूरे काम पूरे हो सकते हैं. पारिवारिक सहयोग और पार्टनरशिप में सफलता मिलेगी. नए प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिल सकता है. पैसों के लेन-देन में सतर्क रहें.
उपाय: विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.
Aaj Ka Panchang: पंचांग 23 जुलाई 2020, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल
भावना शर्मा