टैरो टिप्स 10 अगस्त 2020: सिंह राशि के लोगों के लिए आर्थिक लाभ के नए रास्ते खुलेंगे. ऑफिस में भी कोई ऐसा काम मिल सकता है जिसकी काफी समय से उत्सुकता थी. प्रमोशन की संभावना भी नजर आ रही है. सिंह राशि के लोगों को आज के दिन अन्न का दान करना चाहिए. दिन अच्छा रहेगा. वहीं, कर्क राशि के लोगों से सभी खुश रहेंगे लेकिन सेहत में उतार-चढ़ाव की संभावना है. राशि के अनुसार जानिए सोमवार के टैरो टिप्स.
> Tarot Tips For Aries Horoscope
मेष राशि (Page of Pentacles)- आज किसी सहकर्मी से महत्वपूर्ण कार्य पर चर्चा होगी. दूसरों की राय कारगर साबित हो सकती है. जीवनसाथी से संबंध प्रगाढ़ होंगे. कारोबार के लिहाज से दिन अच्छा रहेगा. बड़े भाई-बहन या परिजनों से उपहार मिलने की संभावना है. रुका हुआ धन मिल सकता है.
उपाय- शिव चालीसा का पाठ करें.
> Tarot Tips For Taurus Horoscope
वृष राशि (Queen of cups)- परिवार और बच्चों के साथ घूमने जा सकते हैं. अगर कार्यस्थल पर हैं तो लोग आपसे खुश रहेंगे. आज के दिन आपको अत्यधिक ऊर्जा महसूस होगी. घर में सभी का सहयोग मिलेगा.
उपाय- नमः शिवाय का जाप करें.
> Tarot Tips For Gemini Horoscope
मिथुन राशि (The Heirophant)- नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. अगर ऑफिस जाना हुआ तो अधिक व्यस्तता रह सकती है. आप थकान महसूस कर सकते हैं. आर्थिक स्थिति में भी मामूली सुधार हो सकता है. किसी दोस्त की प्रॉब्लम को सॉल्व करने में भी दिन गुजर सकता है.
उपाय- ॐ मंत्र का उच्चारण के साथ ध्यान करें.
आर्थिक राशिफल 10 अगस्त 2020: तुला राशि वालों को होगा लाभ, जानें धन के मामले में किसके लिए लकी सोमवार
> Tarot Tips For Cancer Horoscope
कर्क राशि (Eight of wands)- घर पर सभी आपसे खुश रहेंगे लेकिन सेहत में उतार-चढ़ाव की संभावना है. ऑफिस में बहसबाजी से बचें. दूसरों पर नजरिया न थोपें. जीवनसाथी के साथ भी गलतफहमी होने की संभावना है.
उपाय- चीनी चावल का दान करें.
> Tarot Tips For Leo Horoscope
सिंह राशि (Two of cups)- आर्थिक लाभ के नए रास्ते खुलेंगे. ऑफिस में भी आपको कोई ऐसा काम मिल सकता है जिसकी काफी समय से उत्सुकता थी. प्रमोशन की संभावना भी नजर आ रही है. आपका दिन अच्छा रहेगा.
उपाय- अन्न का दान करें.
> Tarot Tips For Virgo Horoscope
कन्या राशि (The lovers)- आज लाइफ में आर्थिक तरक्की होती दिख रही है. बहुत दिनों से रुके हुए काम आज पूरे हो सकते हैं. आप आज सामाजिक कार्यों और रिश्तेदारों में व्यस्त रह सकते हैं. सरकारी क्षेत्र में करियर की संभावना तलाश सकते हैं.
उपाय- शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करें.
> Tarot Tips For Libra Horoscope
तुला राशि (Knight of pentacles)- आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. अध्ययन के प्रति रुचि बढ़ेगी. काम के प्रति भी सचेत रहें और अच्छे मौकों को हाथ से न जाने दें. सोच समझकर ही पब्लिक में बोलें अन्यथा इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
उपाय- संध्याकाल में तुलसी में दीपक जलाएं.
करियर राशिफल 10 अगस्त 2020: कन्या राशि वालों के काम की होगी तारीफ,वृश्चिक राशि वालों को होगी अड़चन
> Tarot Tips For Scorpio Horoscope
वृश्चिक राशि (The sun)- आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा. कोई ऐसा काम करेंगे जिससे धन प्राप्ति के मौके मिलेंगे. रुका हुआ काम मनोकामना पूरी कर सकता है. तमाम लोग आपकी ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाते नजर आ सकते हैं. घर-परिवार का माहौल अच्छा रहेगा.
उपाय- भगवान शिव को चंदन अर्पित करें.
> Tarot Tips For Sagittarius Horoscope
धनु राशि (The Death)- आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा. किसी काम में अगर बड़े-बुजुर्ग से राय लेते हैं तो लाभ मिल सकता है. घर में किसी पार्टी या दोस्तों के आने से व्यस्तता रह सकती है. अतिरिक्त आय के भी योग बनते दिख रहे हैं. दोस्तों का सहयोग मिलेगा.
उपाय- सूर्य को जल दें.
टैरो राशिफल 10 अगस्त 2020: मीन राशि वालों की इच्छाएं होंगी पूरी, इन 3 राशि के लोगों को सताएगी चिंता
> Tarot Tips For capricorn Horoscope
मकर राशि (Ace of cups)- आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा. किसी जरूरी यात्रा पर जाना लाभकारी हो सकता है. अपने व्यवहार से दूसरों को प्रभावित कर सकते हैं. लव फ्रंट से लेकर पारिवारिक मसले तक आप शांति से हैंडल करेंगे. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.
उपाय- लक्ष्मी पूजन करें.
> Tarot Tips For Aquarius Horoscope
कुंभ राशि (Six of pentacles)- अगर आप कार्यक्षेत्र में हैं तो आपको किसी बड़े फैसले से फायदा हो सकता है. इसके अलावा एक्सपर्ट की राय से आर्थिक मामले भी निपट सकते हैं. संतान सुख की प्राप्ति होगी. फैमिली के साथ अच्छा समय देने से खुशहाली आएगी. अगर आप स्टूडेंट हैं तो आज के दिन पढ़ाई पर फोकस करें. नौकरी या किसी एग्जाम में सफलता मिल सकती है.
उपाय- लाल चंदन का तिलक लगाएं.
Aaj Ka Panchang: पंचांग 10 अगस्त 2020, जानें आज का शुभ मुहूर्त, राहु काल और अमृत काल
> Tarot Tips For Pisces Horoscope
मीन राशि (The Chariot)- आज का दिन आपके लिए सामान्य से अच्छा रहेगा. फ्रेंड और फैमिली के साथ अच्छा टाइम बिताएंगे. किसी अनुभवी से काम में मदद मिलने की संभावना है. सेहत को लेकर थोड़ा अलर्ट रहें.
उपाय- भगवान शिव को बेल पत्र अर्पित करें.
भावना शर्मा