साउथ दिल्ली के इस इलाके को जल्द मिलेगी नई पार्किंग साइट्स

साउथ दिल्ली में पार्किंग की समस्या को ध्यान में रखते हुए साउथ दिल्ली की मेयर कमलजीत सहरावत, नेता सदन शिखा राय और स्थायी समिति अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने डीडीए के वाईस चेयरमैन उदय प्रताप सिंह से मुलाकात की.

Advertisement
साउथ दिल्ली को जल्द मिलेगी नई पार्किंग साइट्स साउथ दिल्ली को जल्द मिलेगी नई पार्किंग साइट्स

रवीश पाल सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

साउथ दिल्ली में पार्किंग की समस्या को ध्यान में रखते हुए साउथ दिल्ली की मेयर कमलजीत सहरावत, नेता सदन शिखा राय और स्थायी समिति अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने डीडीए के वाईस चेयरमैन उदय प्रताप सिंह से मुलाकात की.

मुलाकात के दौरान द्वारका और साउथ जोन के तहत आने वाले इलाकों में नई पार्किंग साइट्स की योजना पर सहमति बनी. दरअसल डीडीए ने निगम से पार्किंग समस्या को खत्म करने के लिए सुझाव मांगे थे. जिसके बाद निगम नेताओं ने द्वारका और साउथ जोन में डीडीए की खाली पड़ी ज़मीन का इस्तेमाल सौंदर्यिकरण और नई पार्किंग साइट्स बनाने में काम आ सकती है.

Advertisement

निगम में स्थायी समिति अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि डीडीए उपाध्यक्ष को सुझाव पसंद आए और उन्होंने द्वारका सेक्टर 8 के राजनगर में पुराने पुलिस थाने की खाली पड़ी जमीन साउथ एमसीडी को देने की हामी भर दी. इसके अलावा साउथ जोन के इलाकों में भी डीडीए की खाली पड़ी जमीन के बारे में भी उपाध्यक्ष को अवगत कराया गया.

निगम के मुताबिक इन खाली पड़ी जगहों पर भी पार्किंग बनाई जा सकती है. डीडीए उपाध्यक्ष ने दोनों ही जगहों को साउथ एमसीडी को ट्रांसफर करने की हामी तो भर दी है, लेकिन आबंटन की प्रक्रिया तभी पूरी होगी जब एमसीडी इन सभी खाली पड़ी ज़मीन पर पार्किंग की योजना का प्रस्ताव बना कर भेजेगी. एमसीडी को उम्मीद है कि योजना के पूरा होने पर द्वारका और साउथ जोन के तहत आने वाले इलाकों में रहने वालों को पार्किंग की समस्या से काफी हद तक राहत मिल सकेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement