बिग बॉस 13 से घरवालों के कनेक्शंस निकल गए हैं. आसिम रियाज का सपोर्ट करने उनकी खास दोस्त हिमांशी खुराना बिग बॉस हाउस में आई थीं. घर में हिमांशी-आसिम का बॉन्ड देखने को मिला. लेकिन वीकेंड के वार में हिमांशी होस्ट सलमान खान के निशाने पर रहीं.
सलमान खान ने उड़ाया हिमांशी का मजाक
बीते एपिसोड में सलमान खान ने हिमांशी खुराना का मजाक उड़ाया. दरअसल, वीकेंड का वार में जब भी आसिम से सवाल पूछा जाता तो हिमांशी बीच में बोल पड़तीं. वही हाल आसिम रियाज के साथ भी था. जब हिमांशी से बात होती तो आसिम उनके लिए बोलने लगते. सोमवार के एपिसोड में टास्क के बीच सलमान ने आसिम का नाम लिया और हिमांशी के कुछ भी बोलने से पहले उन्हें मुंह पर उंगली रखकर चुप बैठने को कहा.
Bigg Boss 13: फर्जी है सिद्धार्थ संग रिश्ता, क्यों प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर गईं शहनाज?
हालांकि सलमान ने मस्ती-मजाक में ये सब कहा. इसके बाद असीम की बात हो रही थी और हिमांशी फिर से बोल पड़ीं. तब सलमान ने हिमांशी से पूछा- ''जब आप शो में थीं, तब तो इतना नहीं बोल रही थीं. तो फिर अब क्यों बार-बार बीच में बोल रही हैं.'' इसके बाद हिमांशी खुराना ने सलमान खान को सॉरी कहा. इन सभी बातों का असीम को जरूर बुरा लगा और उन्होंने सलमान को कहा कि हिमांशी बस अपनी बात कह रही है. सलमान खान ने चाहे मस्ती मजाक में हिमांशी को चुप कराया. लेकिन इसके पीछे की वजह कुछ और भी हो सकती है.
बिग बॉस के घर में जब बेहोश हुई हिमांशी खुराना, सामने आया नया वीडियो
हिमांशी ने उड़ाया था सलमान का मजाक
दरअसल, बीते दिनों सलमान खान ने बिग बॉस हाउस में जाकर बर्तन धोए थे. इसी को लेकर हिमांशी खुराना का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें हिमांशी ने सलमान के बर्तन धोने पर कमेंट करते हुए कहा था कि उन्हें करोड़ों मिलते हैं. हिमांशी ने सलमान के बर्तन धोने को नाटक बताया था. संभव है कि सलमान हिमांशी से इस बात को लेकर नाराज होंगे. तभी शो में उन्होंने हिमांशी की बार-बार बोलती बंद की.
aajtak.in