करीना की डिलीवरी के लिए पैटरनिटी लीव ले रहे हैं सैफ अली खान!

करीना कपूर दिसबंर में अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं इसलिए अपनी पत्नी की देखभाल के लिए सैफ पैटरनिटी लीव लेने वाले हैं.

Advertisement
करीना कपूर खान और सैफ अली खान करीना कपूर खान और सैफ अली खान

स्वाति गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

जल्द ही पापा बनने वाले सैफ अली खान अपनी बीवी और होने बच्चे की देखभाल में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते. तभी तो वह जल्द पैटरनिटी लीव लेने की तैयारी कर रहे हैं.

जी हां, बॉलीवुड के गलियारों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि सैफ राजा कृष्ण मेनन की फिल्म 'शेफ' की शूटिंग को दिसंबर तक खत्म करने की प्लानिंग कर रहे हैं, ताकि वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय गुजार सकें.

Advertisement

मुंबई मिरर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सैफ फिलहाल कोच्चि में इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. वैसे बता दें कि आज सैफ-करीना की शादी की चौथी सालगिरह है. इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए बेबो अपने सारे प्रोजक्ट्स को पूरे कर बुधवार को ही कोच्चि रवाना हो गई थीं.

पिछले साल भी दोनों से इस खास दिन को सेलिब्रेट किया था. उस दौरान करीना 'की एंड का' शूटिंग कर रही थीं, वहीं सैफ 'रंगून' की तैयारी में व्यस्त थे. इतना ही नहीं,  इस दिन करीना ने शूटिंग सेट पर तीन केक काटे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement