RRB NTPC Exams की डेट कब? यूं DOWNLOAD कर सकेंगे ADMIT CARD

Railway Recruitment Board Admit Card: रेलवे ने पिछले साल 1 लाख भर्तियों का ऐलान किया था. हालांकि, फिलहाल प्रक्रिया सिर्फ आवेदन तक ही पहुंच पाई है। प्रतिभागी ये जानने को उत्सुक हैं कि भर्ती परीक्षा कब होगी?

Advertisement
How to download RRB-NTPC admit card (फाइल फोटो) How to download RRB-NTPC admit card (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST

RRB-NTPC के आवेदक Exam Date और admit card download करने की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं. दरअसल, रेलवे भर्ती बोर्ड ने पिछले साल Non-Technical Popular Categories (NTPC) के लिए 35,000 से ज्यादा भर्तियां करने का ऐलान किया था. एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि इस साल मार्च में ये परीक्षाएं हो सकती हैं. हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई ऐलान नहीं किया गया है. रेलवे अधिकारियों की तरफ से इस बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है.

Advertisement

क्यों हुई देरी

खबरें आईं कि रेलवे दूसरी भर्ती प्रक्रियाओं को पूरी करने में लगा था, जिसकी वजह से इन परीक्षाओं का आयोजन करवाने में देर हो गई. उम्मीदवार वक्त-वक्त पर क्षेत्रीय आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर डिटेल्स चेक करते रहें.

बता दें कि रेलवे के सामने RRB NTPC और RRC Group D की भर्तियों को पूरा करने की बड़ी चुनौती है. पिछले साल 1 लाख भर्तियों का ऐलान किया गया था. ढाई करोड़ से ज्यादा लोगों ने अप्लाई किया. हालांकि, बात आवेदन प्रक्रिया से ज्यादा नहीं बढ़ पाई है. पिछले साल सितंबर में कहा गया कि परीक्षाओं को आयोजित करवाने के लिए एक बाहरी एजेंसी को जोड़ने पर विचार किया जा रहा है. उसके बाद से कोई आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया है.

इन पदों पर भर्तियां

RRB-NTPC के तहत जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइमकीपर, ट्रेन्स क्लर्क, कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, सीनियर कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइमकीपर समेत विभिन्न पदों पर आवेदन मंगवाए गए थे.

Advertisement

कब और कैसे डाउनलोड होंगे ADMIT CARD?

इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले जारी होंगे. इसका मतलब यह है कि आवेदकों को एग्जाम सेंटर पहुंचने की तैयारियां करने के लिए अधिकतम 4 दिन का ही वक्त मिलेगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आरआरबी के क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाना होगा. होमपेज पर RRB NTPC Admit Card के दिए लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद रजिस्ट्रेशन के डिटेल्स और डेट ऑफ बर्थ आदि की जानकारी देनी होगी. जानकारियां दर्ज करने के बाद एडमिट कार्ड खुल जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकेंगे.

RRB-NTPC की कैसी होंगी परीक्षाएं

परीक्षा दो चरणों में होगी. दोनों ही परीक्षाओं में प्रतिभागियों के जनरल अवेयरनेस, गणित, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग आदि का ज्ञान जांचा जाएगा. एक सवाल पर एक नंबर मिलेंगे, जबकि निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान होगा. सभी सवालों को करने के लिए प्रतिभागियों के पास 90 मिनट यानी डेढ़ घंटे का वक्त होगा. स्टेशन मास्टर और ट्रैफिक असिस्टेंट पदों को छोड़ दें तो प्रतिभागियों की टाइपिंग दक्षता की भी जांच की जाएगी. उन्हें इंग्लिश में प्रति मिनट 30 शब्द जबकि हिंदी में प्रति मिनट 25 शब्द टाइप करने होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement