कोरोना को लेकर दहशत में दुनिया, रोहित शर्मा ने फैंस को दिया ये मैसेज

रोहित ने अपने ट्विटर और फेसबुक पर सोमवार को एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह लोगों से बीमारी को लेकर सतर्क और सावधान रहने की बात कह रहे हैं.

Advertisement
Rohit Sharma Rohit Sharma

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इस समय फैली खतरनाक बीमारी कोरोना वायरस को लेकर चिंता जाहिर की है और देशवासियों से इसे लेकर सतर्क रहने को कहा है.

रोहित ने अपने ट्विटर और फेसबुक पर सोमवार को एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह लोगों से बीमारी को लेकर सतर्क और सावधान रहने की बात कह रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- कमेंट्री से हटाने पर मांजरेकर ने निकाली भड़ास, BCCI पर उठाए सवाल

रोहित ने कहा, 'पिछले कुछ सप्ताह हमारे लिए काफी मुश्किल रहे हैं और पूरा विश्व इस समय ठहर-सा गया है जो काफी बुरा है. हम आम राह पर वापस आएं उसके लिए जरूरी है कि हम सभी एक होकर इस बीमारी से लड़े और यह हम थोड़ा सतर्क और सावधान रहकर, अपने आस-पास की जानकरी रखकर कर सकते हैं.'

तमाम राज्य की सरकारों ने इस बीमारी से निपटने के लिए लोगों को आपस में दूरी बनाए रखने की सलाह दी है और स्कूल, मॉल, सिनेमा हॉल बंद कर दिए हैं ताकि भीड़ को जमा होने से रोका जाए.

ये भी पढ़ें- प्यार की पिच पर बोल्ड हुए जयदेव उनादकट, रणजी जीतकर की सगाई

रोहित ने कहा, 'यह इसलिए क्योंकि हम सभी चाहते हैं कि हमार बच्चे स्कूल जाएं. हम मॉल जाना चाहते हैं, थिएटर में फिल्म देखना चाहते हैं.' रोहित ने साथ ही इस बीमारी से लड़ रहे डॉक्टरों की तारीफ भी की है.

Advertisement

रोहित ने कहा, 'मैं सभी डॉक्टरों और पूरे विश्व के मेडिकल स्टाफ के प्रयास की तारीफ करता हूं, जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डाल उन लोगों की देखभाल की जो कोरोना वायरस से पीड़ित हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement