बॉलीवुड इंडस्ट्री में ज्यादातर लोग ये जानते हैं कि अक्षय कुमार सुबह बेहद जल्दी उठ जाते हैं और वे अपना काम सुबह जल्दी करना शुरु करते हैं. यही कारण है कि वे कपिल शर्मा शो पर भी प्रमोशन्स के लिए सुबह मॉर्निंग शूट के लिए रिक्वेस्ट कर चुके हैं.
कपिल शर्मा का शो पिछले साल दिसंबर में ऑन एयर हुआ था. इसके बाद से ही शो की टीम दोपहर में ही शूट करती है. हालांकि अक्षय कुमार की रिक्वेस्ट के चलते कपिल शर्मा शो की टीम ने सुबह शूट करने का फैसला किया है. हालांकि इस फिल्म के स्टार्स के बीच हुई कंफ्यूजन के चलते एक हास्यास्पद स्थिति पैदा हो गई.
दरअसल कपिल शर्मा के शो की रिपोर्टिंग टाइम को लेकर फिल्म के सितारों के बीच कंफ्यूजन देखने को मिली. रितेश देशमुख और बॉबी देओल ने ट्विटर पर पोस्ट किया और कहा कि अक्षय कुमार शूट के लिए लेट हो गए हैं और सेट पर केवल हम दोनों लोग सुबह 7.30 बजे पहुंचे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अक्षय कुमार के बारे में अक्सर कहा जाता है कि वे हमेशा समय पर शूट पर आते हैं लेकिन अक्षय यहां से तो नदारद है. आखिर कहां है अक्षय?
गौरतलब है कि अक्षय दो एपिसोड्स के लिए शूट करने पहुंचेंगे. पहले एपिसोड में अक्षय, बॉबी देओल, चंकी पांडे और रितेश देशमुख जैसे सितारों के साथ नजर आएंगे. वही दूसरे एपिसोड में फिल्म की एक्ट्रेसेस पूजा हेगड़े, कृति खरबंदा और कृति सेनन अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी.
कपिल शर्मा ने भी किया ट्वीट
वही कपिल शर्मा ने एक ट्वीट शेयर किया जिसमें उन्होंने अपने ही अंदाज में बताया कि कैसे अक्षय कुमार सुबह बेहद जल्दी उठने पर कितने खुश हो जाते हैं.
aajtak.in