फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा कई दफा देखा गया है कि एक्टर जब एक उम्र पार कर लेते हैं तो वे फिल्मों में अधिकतर बड़ी उम्र के किरदार निभाने लग जाते हैं. फिल्म इंडस्ट्री में लगभग हर उस कलाकार के साथ ऐसा होता है जिसका करियर लंबा होता है. मौजूदा समय में अमिताभ बच्चन एक ऐसे कलाकार हैं जो लीड एक्टर्स के पिता का रोल ना प्ले कर एक लीड एक्टर के तौर पर नजर आते हैं. या फिर अगर वे किसी फिल्म में सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर होते भी हैं तो वो रोल काफी दमदार होता है. एक्टर ऋषि कपूर ने भी अब ऐसा ही करने का निर्णय लिया है.
बीमारी से उबरने के बाद वे काफी हद तक स्वस्थ हो चुके हैं और फिल्मों में वापसी करने के लिए फिर से तैयार हैं. PTI को दिए गए इंटरव्यू के दौरान ऋषि कपूर ने बताया कि वे अब फिल्मों में अपने किरदारों के बारे में सोच समझ कर निर्णय लेंगे. वे ऐसी फिल्में करना चाहेंगे जिसकी स्टोरी समाज में एक प्रभाव छोड़ती हों. ऋषि ने कहा- मैं अपने काम को काफी पसंद करता हूं और उसे लेकर काफी उत्साहित रहता हूं. किसी भी किरदार की अवधि कितनी है ये जरूरी नहीं है, जरूरी ये है कि वो रोल कितना पावरफुल है. मैं ऐसे रोल नहीं प्ले करना चाहता जो कोई खास वेल्यू ना रखते हों. जैसे कि किसी फिल्म में हीरो और हिरोइन का पिता बनना. मैं ये पहले बहुत कर चुका हूं. मगर आदमी बदलाव करता रहता है.
2020 में मनाएंगे सिल्वर जुबली
ऋषि ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- अब मैं ऐसे रोल्स करना चाहता हूं जो फिल्म में एक खास महत्व रखते हों. फिल्म में एक तो लीड एक्टर होता है इसी के साथ फिल्म में एक ऐसा सपोर्टिंग एक्टर होता है जिसकी महत्ता काफी ज्यादा होती है. मैं ऐसे ही रोल्स करना चाहूंगा. बता दें कि ऋषि कपूर अगले साल यानी 2020 में इंडस्ट्री में अपने 50 साल पूरे करने जा रहे हैं. हालांकि एक्टर का मानना है कि वे मशीन के जैसे काम करना पसंद नहीं करते हैं. वे समय-समय पर ब्रेक लेना पसंद करते हैं.
aajtak.in