पावरफुल रोल करना चाहते हैं ऋषि, बोले- हीरो और हिरोइन का पिता बनना नहीं पसंद

ऋषि कपूर ने बताया कि वे अब फिल्मों में अपने किरदारों के बारे में सोच समझ कर निर्णय लेंगे. वे ऐसी फिल्में करना चाहेंगे जिसकी स्टोरी समाज में एक प्रभाव छोड़ती हो.

Advertisement
ऋषि कपूर ऋषि कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा कई दफा देखा गया है कि एक्टर जब एक उम्र पार कर लेते हैं तो वे फिल्मों में अधिकतर बड़ी उम्र के किरदार निभाने लग जाते हैं. फिल्म इंडस्ट्री में लगभग हर उस कलाकार के साथ ऐसा होता है जिसका करियर लंबा होता है. मौजूदा समय में अमिताभ बच्चन एक ऐसे कलाकार हैं जो लीड एक्टर्स के पिता का रोल ना प्ले कर एक लीड एक्टर के तौर पर नजर आते हैं. या फिर अगर वे किसी फिल्म में सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर होते भी हैं तो वो रोल काफी दमदार होता है. एक्टर ऋषि कपूर ने भी अब ऐसा ही करने का निर्णय लिया है.

Advertisement

बीमारी से उबरने के बाद वे काफी हद तक स्वस्थ हो चुके हैं और फिल्मों में वापसी करने के लिए फिर से तैयार हैं. PTI को दिए गए इंटरव्यू के दौरान ऋषि कपूर ने बताया कि वे अब फिल्मों में अपने किरदारों के बारे में सोच समझ कर निर्णय लेंगे. वे ऐसी फिल्में करना चाहेंगे जिसकी स्टोरी समाज में एक प्रभाव छोड़ती हों. ऋषि ने कहा- मैं अपने काम को काफी पसंद करता हूं और उसे लेकर काफी उत्साहित रहता हूं. किसी भी किरदार की अवधि कितनी है ये जरूरी नहीं है, जरूरी ये है कि वो रोल कितना पावरफुल है. मैं ऐसे रोल नहीं प्ले करना चाहता जो कोई खास वेल्यू ना रखते हों. जैसे कि किसी फिल्म में हीरो और हिरोइन का पिता बनना. मैं ये पहले बहुत कर चुका हूं. मगर आदमी बदलाव करता रहता है.

Advertisement

2020 में मनाएंगे सिल्वर जुबली

ऋषि ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- अब मैं ऐसे रोल्स करना चाहता हूं जो फिल्म में एक खास महत्व रखते हों. फिल्म में एक तो लीड एक्टर होता है इसी के साथ फिल्म में एक ऐसा सपोर्टिंग एक्टर होता है जिसकी महत्ता काफी ज्यादा होती है. मैं ऐसे ही रोल्स करना चाहूंगा. बता दें कि ऋषि कपूर अगले साल यानी 2020 में इंडस्ट्री में अपने 50 साल पूरे करने जा रहे हैं. हालांकि एक्टर का मानना है कि वे मशीन के जैसे काम करना पसंद नहीं करते हैं. वे समय-समय पर ब्रेक लेना पसंद करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement