रिकी पॉन्टिंग बड़ी भूमिका निभाएंगे

साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी की धरती पर वनडे सीरीज में 5-0 से हार के बाद अपनी ही धरती पर दो टेस्ट में हार से परेशान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम में भारी बदला करते हुए छह अन्य खिलाड़ियों को जगह दी है.

Advertisement
रिकी पॉन्टिंग रिकी पॉन्टिंग

IANS / अमित रायकवार

  • एडीलेड,
  • 21 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी की धरती पर वनडे सीरीज में 5-0 से हार के बाद अपनी ही धरती पर दो टेस्ट में हार से परेशान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम में भारी बदला करते हुए छह अन्य खिलाड़ियों को जगह दी है. इसके बाद अब पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग की ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में बड़ी भूमिका की दावेदारी को लेकर खबरें आ रहीं है. ऐसा इंडियन प्रीमियर लीग टीम मुंबई इंडियंस द्वारा महेला जयवर्धने को अपना नया कोच नियुक्त करने के बाद हो रहा है.

Advertisement

पॉन्टिंग को मिली नई जिम्मेदारी
ऑस्ट्रेलिया को घरेलू मैदान में दो टेस्ट मैचों में साउथ अफ्रीका से जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा जिसकी वजह से कई बड़े बदलाव किए गए. चीफ चयनकर्ता रोडनी मार्श ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल को अंतरिम चयनकर्ता नियुक्त किया गया जबकि ट्रेवर होन्स को मार्श की जगह चेयरमैन बना दिया गया. बल्कि पूर्व साथी डेमियन मार्टिन ने तो उन अटकलों को हवा दे दी कि पॉटिंग की विशेषज्ञता का इस्तेमाल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के इस खराब दौर में किया जा सकता है.

मुंबई इंडियन्स के कोच थे पॉन्टिंग
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पॉन्टिंग ने मुंबई इंडियंस के साथ पिछले दो सालों में अच्छा प्रदर्शन किया, जिसमें टीम 2015 सीजन में चैम्पियन रही थी. पूर्व महान खिलाड़ियों के लिये टी-20 फ्रेंचाइजी टीम कीकोचिंग या मेंटर करना बहुत अच्छी कैरियर पसंद समझी जा रही है, क्योंकि इसमें उन्हें कम समय में काफी वित्तीय लाभ मिल जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement