खुशखबरी! सस्‍ता होगा हवाई सफर

यूपीए सरकार ने एविएशन सेक्टर में बड़े पैमाने पर सुधार की तैयारी की है. इसके तहत कई तरह के टैक्स और सरचार्ज घटाए जाएंगे. इनसे एयरलाइनों को तो लाभ होगा ही, जनता को भी फायदा होगा. यानी हवाई सफर अब सस्‍ता होने जा रहा है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2014,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST

यूपीए सरकार ने एविएशन सेक्टर में बड़े पैमाने पर सुधार की तैयारी की है. इसके तहत कई तरह के टैक्स और सरचार्ज घटाए जाएंगे. इनसे एयरलाइनों को तो लाभ होगा ही, जनता को भी फायदा होगा. यानी हवाई सफर अब सस्‍ता होने जा रहा है.

बताया जाता है कि एयरलाइनें केंद्र सरकार की मौजूदा एविएशन पॉलिसी से खुश नहीं हैं. उनका कहना है कि टैक्स और सरचार्ज बहुत ज्यादा हैं. भारत में एयरपोर्ट टैक्स तथा अन्य सरचार्ज दुनिया में बहुत ज्यादा है. इससे एयरलाइनों के ऑपरेशन में कठिनाई आती है क्योंकि उनका खर्च बढ़ जाता है. बाद में ये यात्रियों को पास कर दिए जाते हैं जिससे टिकटें महंगी हो जाती हैं.

Advertisement

नागरिक उड्डयन मंत्रालय अब कई तरह के कदम इसी महीने उठाने जा रहा है जिसमें सबसे बड़ा तो यह है कि क्षेत्रीय हवाई अड्डों से सभी तरह के सरचार्ज हटा लिये जाएंगे. इसका मतलब हुआ कि उन एयरपोर्ट पर हवाई जहाजों के पार्किंग चार्जेज हटा लिए जाएंगे. इसके अलावा सिक्योरिटी, नेविगेशन और लैंडिंग वगैरह पर लगे चार्जेज भी हटाए जाएंगे. इससे एयरलाइनों के खर्च में सालाना 10 प्रतिशत तक की कटौती हो जाएगी. इसका फायदा यात्रियों को भी मिलेगा क्योंकि एयरलाइनें टिकटों के रेट घटा देंगी. इससे यात्रियों खासकर छोटे शहरों में रहने वालों को फायदा होगा.

इसके अलावा कुछ ऐसी व्यवस्था भी की जा रही है कि एक एयरलाइंस से दूसरे एयरलांइस में जाने पर यात्री को अपना सामान खुद न लेना पड़े. वह खुद ब खुद ट्रांसफर हो जाए. अभी आप कहीं जा रहे हैं और आपको बीच में एयरलाइन बदलना है तो आपको पहले अपना सामान लेना पड़ता है और फिर दूसरे एयरलाइन में उसे चेक इन कराना पड़ता है. इसमें बहुत वक्त बर्बाद होता है. लेकिन नई व्यवस्था में आपको सिर्फ दूसरे एयरक्राफ्ट में जाना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement