मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच आईपीएल (IPL) सीजन 12 का मुकाबला आज रात 8 बजे से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. दुनिया में वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मैच में जब आमने-सामने होंगे तो सभी की निगाहें इन दोनों के बीच की जंग पर ही टिकी रहेंगी.
बुमराह चोट से बनी चिंता से उबरकर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं और उनकी मौजूगी में मुंबई की टीम बेंगलुरु की कमजोरियों का फायदा उठाकर जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी. बुमराह की कंधे की चोट रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई के लिए चिंता का विषय बन गई थी. लेकिन, वह सही समय पर फिट हो गए हैं.
ये दोनों टीमें आईपीएल में अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए बेताब हैं तथा ऐसे में कोहली और रोहित पर बल्लेबाजी में काफी जिम्मेदारी रहेगी. ये दोनों अपनी टीमों के शुरुआती मैचों में नाकाम रहे थे. मुंबई की टीम को श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के उपलब्ध होने से भी मजबूती मिली है. युवराज सिंह पर भी सभी की निगाहें रहेंगी. इस 37 वर्षीय बल्लेबाज ने दिल्ली के खिलाफ अर्धशतक जमाया था.
मैच की पूरी जानकारी
IPL 2019: MI vs RCB के बीच मैच कब खेला जाएगा?
यह मुकाबला गुरुवार (28 मार्च 2019) को खेला जाएगा.
IPL 2019: MI vs RCB के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.
IPL 2019: MI vs RCB के बीच मैच किस समय शुरू होगा?
यह मुकाबला रात 8 बजे शुरू होगा. इससे पहले टॉस 7.30 बजे होगा.
कौन सा टीवी चैनल MI vs RCB मैच का लाइव प्रसारण करेगा?
मैच की लाइव अंग्रेजी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1 और स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1 एचडी पर उपलब्ध होगी. साथ ही हिंदी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर भी प्रसारित होगी.
ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा https://aajtak.intoday.in/ पर लाइव अपडेट देखे जा सकते हैं.
टीमें:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, शिवम दुबे, नाथन कुल्टर नाइल, वॉशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिक क्लासेन, मोइन अली, कोलिन डि ग्रैंडहोम, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह, प्रार्थना रे बर्मन, कुलवंत केजरोलिया, नवदीप सैनी, हिम्मत सिंह.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, युवराज सिंह, क्रुणाल पंड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मयंक मार्कंडेय, राहुल चहर, अनुकृति रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, क्विंटन डि कॉक, इविन लुईस, कीरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैक्लेंघन, अल्जारी जोसेफ, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर स्रां, पंकज जायसवाल, रसिख सलाम, जसप्रीत बुमराह.
aajtak.in