रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के सुपरस्टार कपल के तौर पर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करने में कामयाब रहे हैं. दोनों स्टार्स देश के साथ ही साथ ग्लोबल स्तर पर भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में सफलरहे हैं. दोनों कबीर खान की फिल्म 83 में भी साथ काम कर रहे हैं. दोनों को इंडस्ट्री के कपल गोल्स सेलेब्रिटी के तौर पर भी देखा जाता है. हाल ही में ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला जब रणवीर सिंह ने अपने फैंस के साथ एक खास वीडियो बनाया.
रणवीर अपनी फिल्म 83 के प्रमोशन्स के चलते चेन्नई में मौजूद थे. वे इस दौरान अपने फैंस से मुखातिब हुए. रणवीर उनके साथ एक सेल्फी लेने लगे तो फैंस ने चिल्लाते हुए कहा, हम आपको और दीपिका को बहुत प्यार करते हैं. हम आपके सबसे बड़े फैन हैं. इस पर रणवीर ने कहा, थैंक्यू, ये वीडियो है. फिर से बोलो. इस पर फैंस ज्यादा उत्साह के साथ अपने आप को रिपीट करते हैं जिसके बाद रणवीर उन्हें थैंक्स बोलते हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
ऋतिक रोशन के गाने घुंघरू पर मां पिंकी रोशन का धमाकेदार डांस, VIDEO
बता दें कि रणवीर और दीपिका दोनों ही फिल्म 83 को लेकर काफी चर्चा में हैं. ये फिल्म भारत की 1983 क्रिकेट विश्व कप जीत पर आधारित है. इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा साकिब सलीम, एमी विर्क, हार्डी संधू, ताहिर राज भसीन, चिराग पाटिल, जीवा, जतिन सरना, धैर्य करवा, आदिनाथ कोठारे, आर बद्री, दिनकर शर्मा, पंकज त्रिपाठी शामिल हैं. इस फिल्म के सभी किक्रेटर्स का लुक भी सामने आ चुका है और फैंस ने इसे काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी दिया है. फिल्म में दीपिका पादुकोण कपिल देव की पत्नी का रोल निभा रही हैं वही रणवीर कपिल के रोल में हैं.
कियारा आडवाणी का क्रश है ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, गुड न्यूज में साथ आएंगी नजर
बता दें कि दीपिका की पिछली फिल्म छपाक थी. मेेघना गुलजार द्वारा निर्देशित ये फिल्म कई कारणों से विवादों में भी रही और इसके चलते फिल्म पर नेगेटिव असर भी पड़ा. दीपिका फिलहाल अपनी फिल्म 83 को लेकर उत्साहित हैं जो अप्रैल में रिलीज होने जा रही है. दीपिका के पति रणवीर की बात करें तो वे 83 के अलावा जयेशभाई जोरदार में भी काम कर रहे हैं. इसके अलावा वे करण जौहर की मल्टीस्टारर पीरियड फिल्म तख्त का भी हिस्सा हैं.
aajtak.in